scriptरिफाइनरी के गेट नंबर एक के पास 37 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पहले करने की तैयारी में प्रशासन | Patrika News
सागर

रिफाइनरी के गेट नंबर एक के पास 37 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पहले करने की तैयारी में प्रशासन

यहां भी किसान जता रहे आपत्ति, एक सदस्य को नौकरी देने सहित अन्य मांगें हैं शामिल

सागरJan 17, 2025 / 12:06 pm

sachendra tiwari

Administration is preparing to first acquire 37 hectares of land near gate number one of the refinery.

बिल्धई गांव में रिफाइनरी के पास लगी किसानों की जमीन

बीना. रिफानइरी विस्तार के लिए उद्योग विभाग को 237 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करना है, जिसमें पहले भांकरई तरफ ग्राम भांकरई, आगासौद, दोनमड़ी, पुरैना, हांसुआ की 200 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही थी और कुछ किसानों को नोटिस, सहमति-पत्र भी जारी हो चुके हैं। इसके बाद प्रशासन ने एक नंबर गेट के पास 37 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया तेज कर दी है, लेकिन यहां भी किसान आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गेट नंबर एक के पास बिल्धई, बरेखेड़ी और आगासौद की 37 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने के लिए किसानों को नोटिस, सहमति-पत्र जारी किए गए हैं। जिसपर कुछ किसानों ने आपत्ति दर्ज करा दी है। किसानों का कहना है कि जो जमीन अधिग्रहित की जा रही है वह उपजाऊ है, ट्यूबवेल, डबरी बनी हुई हैं और यहां लगे वृक्षों का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है, इसे भी शामिल किया जाए। जो दाम यहां दिए जा रहे हैं, उस दाम पर दूसरी जगह जमीन नहीं मिल सकती है, इसलिए तय किए गए दाम बढ़ाने और जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित हो रही उनके एक परिवार के सदस्य को स्थायी नौकरी दिलाने की मांग की है। यहां करीब 60 किसानों की जमीन ली जानी है। वहीं, जिन पांच गांवों की 200 हेक्टेयर जमीन ली जा रही है वह भी पचास लाख रुपए एकड़ का मुआवजा देने सहित अन्य मांगों पर अड़े हुए हैं। यहां करीब 100 किसानों की जमीन जाना है।
केन्द्र के अनुसार दिया जाए मुआवजा
किसान वासु यादव ने बताया कि जमीन केन्द्रीय उपक्रम के लिए अधिग्रहित की जा रही है, लेकिन मुआवजा राज्य सरकार दे रही है, जो दो गुना है। यदि केन्द्र के अनुसार मुआवजा मिलता तो वह तीन गुना होता। इसलिए केन्द्र के अनुसार ही मुआवजा दिया जाए। साथ ही कुछ गांवों की कलेक्टर गाइडलाइन भी नहीं बढ़ाई है, जिससे किसानों को घाटा हो रहा है, इस ओर भी ध्यान दिया जाए।
कुल 237 हेक्टेयर जमीन होना है अधिग्रहित
उद्योग विभाग को यहां 237 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करना है, जिसमें ३७ हेक्टेयर जमीन गेट नंबर एक के पास तीन गांवों की है और 200 हेक्टेयर जमीन पांच गांवों की है। इसके लिए किसानों से सहमति ली जा रही है।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / रिफाइनरी के गेट नंबर एक के पास 37 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पहले करने की तैयारी में प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो