scriptइस बार फिर बढ़ेगी कलेक्टर गाइडलाइन, लगभग 100 लोकेशन पर ज्यादा दरों पर हुए सौदे | Patrika News
सागर

इस बार फिर बढ़ेगी कलेक्टर गाइडलाइन, लगभग 100 लोकेशन पर ज्यादा दरों पर हुए सौदे

– मौजूदा वित्तीय वर्ष में मिड सेशन में भी 71 लोकेशन की दरों को किया गया था रिवाइज्ड – संपदा-2.0 आने के बाद से प्रॉपर्टी के कारोबार में बारीकी से हो रहा काम सागर. वित्तीय वर्ष-2025-26 की कलेक्टर गाइडलाइन के लिए पंजीयन विभाग ने काम शुरू कर दिया है। संपदा-2.0 के शुरू होने के बाद […]

सागरJan 17, 2025 / 07:24 pm

अभिलाष तिवारी

– मौजूदा वित्तीय वर्ष में मिड सेशन में भी 71 लोकेशन की दरों को किया गया था रिवाइज्ड

– संपदा-2.0 आने के बाद से प्रॉपर्टी के कारोबार में बारीकी से हो रहा काम

सागर. वित्तीय वर्ष-2025-26 की कलेक्टर गाइडलाइन के लिए पंजीयन विभाग ने काम शुरू कर दिया है। संपदा-2.0 के शुरू होने के बाद से जिले में दस्तावेजों के पंजीयन को लेकर स्थिति साफ हो गई है और सॉफ्टवेयर के जरिए प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखने में आसानी हो गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में हुए सौदों के आधार पर यह बात सामने आई है कि लगभग 100 लोकेशन पर तय से ज्यादा दरों पर दस्तावेजों का पंजीयन हुआ है। इसलिए इनकी दरें रिवाइज्ड होंगी। इसके साथ ही अभी नई गाइडलाइन के लिए ढाई महीने का समय शेष है, इसलिए इनकी संख्या में और ज्यादा इजाफा हो सकता है।
इन लोकेशन्स पर दरें बढऩा तय

राजघाट रोड, भोपाल रोड, खुरई रोड, तिली, रजौआ, बम्होरी तिराहा, बहेरिया समेत बीना, खुरई, रहली आदि ऐसे क्षेत्रों में जहां पर औद्योगिक गतिविधियां चल रहीं हैं, उसके आसपास की जमीनों की दरों में वृद्धि का अनुमान है।पहली बार मिड सेशन में बढ़ाई दरेंजिले के इतिहास में वित्तीय वर्ष-2024-25 में यह पहली बार हुआ जब मिड सेशन में जिले की चिन्हित 71 लोकेशन पर दरों को रिवाइज्ड किया गया था। यह निर्णय संपदा-2.0 के लागू होते ही लिया गया था। सॉफ्टवेयर के जरिए अब अधिकारियों को भी ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ रही है और एक सेकंड में ही सारे रिकार्ड डेसबोर्ड के रूप में सामने आ रहे हैं।
रजिस्ट्री की स्पीड बढ़ी

वरिष्ठ जिला पंजीयक निधि जैन ने बताया कि जब से संपदा-2.0 की सुविधा शुरू हुई तो पंजीकृत दस्तावेजों की संख्या बढ़ गई है। इस प्रकिया में पारदर्शिता होने के साथ ही स्पीड से भी काम होता है, यही वजह है कि पूरे जिले में एक दिन में 55 से 60 दस्तावेजों का पंजीयन होने लगा है।

फैक्ट फाइल:

संपदा-2.0 के जरिए पंजीबद्ध दस्तावेज- 2209

आय- 7.35 करोड़

प्रक्रिया शुरू हो गई हैअगले वित्तीय वर्ष की कलेक्टर गाइडलाइन के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी पंजीकृत दस्तावेजों का अध्ययन कर रहे हैं। – निधि जैन, वरिष्ठ जिला पंजीयक सागर

Hindi News / Sagar / इस बार फिर बढ़ेगी कलेक्टर गाइडलाइन, लगभग 100 लोकेशन पर ज्यादा दरों पर हुए सौदे

ट्रेंडिंग वीडियो