scriptमराठा कालीन सिद्ध गणेश मंदिर में लगा मेला, दर्शनों के लिए भक्तों की लगी कतार | Patrika News
सागर

मराठा कालीन सिद्ध गणेश मंदिर में लगा मेला, दर्शनों के लिए भक्तों की लगी कतार

तिल गणेश चतुर्थी पर गढ़ाकोटा के गणेश मंदिर में मेले का आयोजन सागर/ गढ़ाकोटा. जिले के गढ़ाकोटा में सुनार नदी के किनारे मराठा कालीन सिद्ध गणेश मंदिर है, जहां हर साल माघ महीने की कृष्ण चतुर्थी को माघ मेले का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार से यहां मेला की शुरुआत हो गई, मान्यता है कि […]

सागरJan 18, 2025 / 02:08 am

नितिन सदाफल

तिल गणेश चतुर्थी पर गढ़ाकोटा के गणेश मंदिर में मेले का आयोजन

तिल गणेश चतुर्थी पर गढ़ाकोटा के गणेश मंदिर में मेले का आयोजन

तिल गणेश चतुर्थी पर गढ़ाकोटा के गणेश मंदिर में मेले का आयोजन

सागर/ गढ़ाकोटा. जिले के गढ़ाकोटा में सुनार नदी के किनारे मराठा कालीन सिद्ध गणेश मंदिर है, जहां हर साल माघ महीने की कृष्ण चतुर्थी को माघ मेले का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार से यहां मेला की शुरुआत हो गई, मान्यता है कि सच्चे मन से दर्शन करने मात्र से भगवान सिद्धिविनायक श्रद्धालुओं की मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं। मेला में पूर्व मंत्री सह विधायक पं. गोपाल भार्गव ने सपरिवार विधि विधान से भगवान गणेश का फूल, दूर्वा, मेवा, मोदक आदि द्रव्यों से हवन पूजन किया। विघ्नहर्ता भगवान गणेश की साधना उपासना करते हुए दुख संकट, कष्ट ,क्लेश आदि के निवारण के लिए प्रार्थना की गई। जीवन में सुख शांति समृद्धि रिद्धि -सिद्धि संपन्नता की वृद्धि के लिए भगवान गणेश जी की विशेष साधना और मंत्रों अभिमंत्रित चित्र लॉकेट, मोदक, रुद्राक्ष, कैलेंडर व तिल के लड्डुओं का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। इस दौरान विप्र बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। गणेश संस्कृत विद्यालय में पढऩे वाले सभी विप्र बटुकों के द्वारा गणेश भगवान जी का विशेष श्रृंगार और श्रद्धालुओं को तिलक कर कलाई पर मंत्रोच्चार कर कलाई पर रक्षा सूत्र भी बांधा गया। पं.भार्गव ने सपरिवार हवन पूजन कर प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की।

Hindi News / Sagar / मराठा कालीन सिद्ध गणेश मंदिर में लगा मेला, दर्शनों के लिए भक्तों की लगी कतार

ट्रेंडिंग वीडियो