scriptDelhi Elections: ‘…भगवान का प्रसाद हैं’, अरविंद केजरीवाल ने BJP घोषणापत्र को लेकर PM Modi पर कसा तंज | Arvind Kejriwal prasad by God PM Modi over BJP manifesto Say free is not harmful raj mahal delhi elections | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Elections: ‘…भगवान का प्रसाद हैं’, अरविंद केजरीवाल ने BJP घोषणापत्र को लेकर PM Modi पर कसा तंज

Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी अब तक कहते रहे हैं कि मुफ्त चीजें अच्छी नहीं होतीं। अब उन्हें कहना चाहिए कि वह गलत थे और केजरीवाल सही थे।’

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 08:16 pm

Akash Sharma

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Delhi Polls 2025: आगामी दिल्ली चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र (BJP Manifesto) की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ी आलोचना की है। अरविंद केजरीवाल ने आश्चर्य जताया है कि अगर भाजपा AAP की कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेगी तो लोग उसे क्यों चुनेंगे। भाजपा ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘ रेवड़ी ‘ और विकास के बीच अंतर नहीं समझते हैं। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा की ओर से दिल्ली चुनाव घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि ‘मुफ्त चीजें’ देश के लिए हानिकारक नहीं हैं, बल्कि ‘भगवान का प्रसाद’ हैं।

BJP भी AAP की तरह ‘मुफ्त की रेवड़ी’ देगी- केजरीवाल

बता दें कि भाजपा और पीएम मोदी ने चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की ओर से किए जाने वाले मुफ्त सामान या सुविधाओं के वादों पर हमला किया है और इसे ‘रेवड़ी संस्कृति’ करार दिया है। अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि मोदी की पार्टी भाजपा राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं को मुफ्त की रेवड़ी” देने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा की कि वे भी केजरीवाल की तरह ‘मुफ्त की रेवड़ी’ देंगे… इसलिए मैं उनसे कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री को आगे आकर स्पष्ट रूप से घोषणा करनी चाहिए कि वह इससे सहमत हैं और उन्हें कहना चाहिए कि मोदी जी ने पहले जो कहा वह गलत था।’’

PM को गलती माननी चाहिए- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी अब तक कहते रहे हैं कि मुफ्त चीजें अच्छी नहीं होतीं। अब उन्हें कहना चाहिए कि वह गलत थे और केजरीवाल सही थे। प्रधानमंत्री मोदी को कहना चाहिए कि मुफ्त चीजें देश के लिए हानिकारक नहीं हैं, बल्कि भगवान का प्रसाद हैं।” मुफ्त बिजली और पानी के वादे पर सत्ता में आए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि वह सही थे।
ये भी पढ़ें: BJP Manifesto: दिल्ली में सरकार बनी तो 51 लाख को आयुष्मान योजना का लाभ, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, प्रेग्नेंट वूमन को 21 हजार

पीएम ‘राज महल’ बना रहे हैं- मनीष सिसोदिया

AAP के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लगाए गए ‘शीश महल’ के आरोप का जवाब दिया और प्रधानमंत्री के ‘राज महल’ आवास पर भारी खर्च की ओर इशारा किया। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कथित ‘राज महल’ पर 2700 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हर सीएम का अपने राज्य में अपना आवास है। पीएम 2,700 करोड़ रुपये का ‘राज महल’ बना रहे हैं।’

Hindi News / National News / Delhi Elections: ‘…भगवान का प्रसाद हैं’, अरविंद केजरीवाल ने BJP घोषणापत्र को लेकर PM Modi पर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो