शहर के मुख्य मार्ग, चौराहों पर शौचालय नहीं है, जिससे लोग परेशान हैं। इस ओर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही इटावा स्थित श्री हनुमान मंदिर के दोनों तरफ वाहन निकालने की जगह है, लेकिन एक तरफ अतिक्रमण होने से रास्ता बंद रहता है, जिससे वाहन नहीं निकल पाते हैं। दूसरा रास्ता भी खुलवाना चाहिए।
महेशदत्त तिवारी, सेवानिवृत्त सैनिक
शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन को बिना भय और दबाव के कार्य करना हो, तब कहीं जाकर सुधार हो पाएगा। यातायात व्यवस्था सुधारने लिए प्रत्येक स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाए। साथ ही सब्जी, फल ठेलों को सड़क किनारे से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाए।
एचडी गोस्वामी, सेवानिवृत्त शिक्षक
शहर के मुख्य मार्गों पर बसों को खड़ा करने के लिए जगह चिंहित होना चाहिए और वहां प्रतीक्षालय बनाए जाएं, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो। बैंकों के सामने पार्किंग व्यवस्थित की जाए और शहर में भी पार्किंग व्यवस्था हो। खुरई रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाया जाए, जिससे वाहन निकालने में परेशानी न हो।
एससी जैन, सेवानिवृत्त शिक्षक
शहर में बन रहे व्यवसायिक भवनों में नियमानुसार पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए और ऐसा न करने पर नगर पालिका को कार्रवाई करनी चाहिए। अनुमति देते समय इन बातों का ध्यान रखा जाए। साथ ही इन भवनों में शौचालयों का भी निर्माण कराया जाए। ओवरब्रिजों को लोगों ने पार्किंग बना दिया है, जिससे हादसों का डर रहता है, इसपर भी कार्रवाई हो और दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाया जाए।
अभिषेक राय, अधिवक्ता
सर्वोदय चैराहे पर संकेतक के बड़े बोर्ड लगाए जाएं, जिससे वाहन चालक परेशान न हो। अभी वाहन चालक गलत दिशा में चले जाते हैं। साथ ही चौराहे पर चौबीस घंटे एक पुलिसकर्मी रहना चाहिए, जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनपर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चालानी कार्रवाई हो, जिससे व्यवस्था सुधरेगी। अवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए।
जीपी पुरोहित, सेवानिवृत्त शिक्षक