लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों के रि-स्टोरेशन जल्द करें
नगर निगम अध्यक्ष व निगमायुक्त ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा सागर. नगर निगम परिषद के विशेष सम्मेलन में लिए गए निर्णय अनुसार टाटा व सीवर प्रोजेक्ट के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार व नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने टाटा, सीवर, एमपीयूडीसी, नगर निगम व एजिस के अधिकारियों […]
नगर निगम अध्यक्ष व निगमायुक्त ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा सागर. नगर निगम परिषद के विशेष सम्मेलन में लिए गए निर्णय अनुसार टाटा व सीवर प्रोजेक्ट के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार व नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने टाटा, सीवर, एमपीयूडीसी, नगर निगम व एजिस के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों ने वार्ड 9 से 13 तक टाटा, सीवर प्रोजेक्ट को लेकर भ्रमण कर किए गए सर्वे की जानकारी प्रस्तुत की। निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि जिन-जिन वार्डों की गलियों में पेयजल की लाइन नहीं डाली जाना है उनका सर्वे कर लाइन डालने टेंडर निकालें। इनमें नगर निगम की ओर से लाइनें बिछाई जाएं। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों के रि-स्टोरेशन व शेष काम जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने आवश्यक कार्याे को दिसंबर माह में पूर्ण करने का लिखित में आश्वासन दिया। बैठक में पार्षद आयुषी चौरसिया, अशोक चकिया, रूबी पटेल, याकृति जडिय़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Hindi News / Sagar / लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों के रि-स्टोरेशन जल्द करें