यह ग्राम हैं आदिवासी बाहुल्य रहली जनपद पंचायत आवास शाखा से जब जानकारी ली गई तो बताया कि पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत विधानसभा में कोई भी आवास नहीं आया है। क्षेत्र को इस योजना से वंचित रखा गया है। ग्रामीण आवास शाखा प्रभारी अक्षय चौरसिया ने बताया की रहली जनपद अंतर्गत ग्राम कड़ता, सेमरा गौड़, सगोनी बुंदेला, हरदुआ, नरेटा, दतपुरा, टडा, उमरा, मुर्गा दरारिया, परासिया, जूना, छपरा, विजयपुरा आदिवासी टोला, बेरखेरी, बमनोदा, देवलपानी, वोमा वन ग्राम आदि ऐसे है जहां आदिवासियों की संख्या अधिक है लेकिन पात्र होने के बाद भी इन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हमारे द्वारा विभागीय पत्राचार भी किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना विशेष आदिवासियों के उत्थान के लिए बनाई गई है। जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। सागर जिले में देवरी के केसली ब्लाॅक को योजना में शामिल किया गया है। जबकि अन्य ब्लाॅकों में भी आदिवासी बाहुल्य हैं। जिन्हें इस योजना से वंचित रखा गया है। इस विषय में मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों से चर्चा कर लाभ दिलाए जाने का प्रयास करेंगे।
-गोपाल भार्गव, विधायक, विधानसभा रहली