सिर्फ मंगलवार नहीं, अब हर रोज बन रहे दिव्यांगता प्रमाण पत्र
सागर. दिव्यांगों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल में अब रोज दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर मंगलवार की जगह प्रतिदिन प्रमाण पत्र बनाने की पहल की गई है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, सीइओ को भी उनके क्षेत्र के में इस संबंध में जानकारी का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में बने संपर्क गु्रप में भी इस संबंध में जानकारी साझा करें, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग व्यक्ति सुविधा का लाभ ले सकें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन यदि आपके समक्ष आते हैं, तो पूरे सम्मान के साथ उनकी बात सुनें और उनकी समस्या का निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों को भी दिव्यांग फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने की जेरा, कोपरा, आपचंद आदि सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा
सागर. जिले में चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा सोमवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभिन्न परियोजनाओं के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जेरा परियोजना के अंतर्गत प्रभावित चार गांव जेरा, जोतपुर, मेडक़ी व बेरखेड़ी गुसाईं में धारा 19 की कार्रवाई करें। कोपरा परियोजना के संबंध में वन व वन्य जीव प्रकरण पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। परियोजना के तहत 8 ग्रामों में धारा 11 की कार्रवाई भी हो। इसी प्रकार आपचंद परियोजना में वन प्रकरण के संबंध में उठाई गई आपत्तियों का शीघ्र निराकरण किया जाए। शेष रह गए कृषकों को भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों को शीघ्र हल किया जाए।