यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गर्माई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए सुरक्षा न देने के आरोप
स्नेक केचर के बेटे ने भी पकड़ा एक और सांप
उधर स्नेक कैचर अकील बाबा के बेटे असद ने भी तिली रोड पर फ्रेक्चर अस्पताल के सामने एक घर में घुसे सांप को पकड़ा। घोड़ा पछाड़ प्रजाति का यह सांप करीब 8 फीट लंबा था। सांप को पकड़ने में असद को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन अंत में आखिरकार उसे दबोच लिया गया। स्नेक कैचर पिता-पुत्र द्वारा शहर और उपनगर से पकड़े गए दोनों सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। अकील बाबा ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब उमस बढ़ गई। इस वजह से बिलों में रहने वाले सांप और अन्य जहरीले जीव और कीड़े बाहर निकलने लगे हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है।