scriptस्ट्रीट लाइट के नीचे चल रहा था जुआ फड़, दबिश देकर 6 जुआरी पकड़े | crime | Patrika News
सागर

स्ट्रीट लाइट के नीचे चल रहा था जुआ फड़, दबिश देकर 6 जुआरी पकड़े

पुलिस ने घेराबंदी की और 6 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए जुआरियों को थाना लेकर पहुंची, जहां पर जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

सागरNov 15, 2024 / 05:37 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

कैंट थाना पुलिस ने बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपी कैंट के 17 मुहाल में स्ट्रीट लाइट की रोशनी में हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को दबोच लिया। कार्रवाई में पुलिस ने ताश के 52 पत्तों सहित कुल 13 हजार 720 रुपए की जब्ती की है।
पुलिस के अनुसार कैंट के 17 मुहाल स्थित शंकर के मंदिर के पास टीम पहुंची तो देखा कि स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और 6 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए जुआरियों को थाना लेकर पहुंची, जहां पर जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
यह जुआरी पकड़े
पकड़े गए जुआरियों में दीपक पुत्र कुंजीलाल डोमार 58 साल निवासी 11 मुहाल सदर, धर्मेंद्र पुत्र परषोत्तम रजक 36 साल, राकेश पुत्र शोभाराम वाल्मीकि 50 साल, राहुल पुत्र कृष्णा वाल्मीकि 32 साल, सरमन पुत्र लाल सिंह यादव 55 साल व मोहल पुत्र डालचंद कोरी 47 साल सभी निवासी 17 मुहाल सदर शामिल हैं।
11 आरोपियों को भेजा जेल
कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को जुआ, सट्टा व शराब के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ कुल 5 प्रकरण बनाए हैं। इन सभी मामलों में पकड़े गए 11 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया। सभी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Sagar / स्ट्रीट लाइट के नीचे चल रहा था जुआ फड़, दबिश देकर 6 जुआरी पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो