scriptछतरपुर की टीम ने पहली पारी में बनाए 171, टीकमगढ़ के 2 विकेट पर 91 रन | cricket | Patrika News
सागर

छतरपुर की टीम ने पहली पारी में बनाए 171, टीकमगढ़ के 2 विकेट पर 91 रन

मैच के पहले दिन सुबह टीकमगढ़ के कप्तान अर्पित खरे ने टॉस जीतकर छतरपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और लगातार अंतराल से विकेट गिरते रहे, लेकिन रोहित चौबे एक छोर पर डटे रहे।

सागरNov 15, 2024 / 05:32 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए के चंदू सरवटे मैदान पर चल रहे अंडर-22 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार से छतरपुर और टीकमगढ़ के बीच 2 दिवसीय मैच शुरू हो गया है। मैच के पहले दिन सुबह टीकमगढ़ के कप्तान अर्पित खरे ने टॉस जीतकर छतरपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और लगातार अंतराल से विकेट गिरते रहे, लेकिन रोहित चौबे एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां कर अपना शतक पूरा किया और टीम को 171 रन तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। टीकमगढ़ की ओर से युवराज यादव ने 4, सोमिल खान ने 3 व सिद्धार्थ सिरोठिया को 2 सफलताएं मिली।
टीकमगढ़ 80 रन पीछे
छतरपुर की पहली पारी समाप्त होने के बाद 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीकमगढ़ की टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। माधव चतुर्वेदी 52 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं, जबकि आकाश चौधरी 24 रन बनाकर आउट हुए। छतरपुर से निष्कर्ष सक्सेना और चेतन राय को 1-1 सफलता मिली। टीकमगढ़ अभी भी छतरपुर से 80 रन पीछे है और उसके पास 8 विकेट शेष बचे हुए हैं।

Hindi News / Sagar / छतरपुर की टीम ने पहली पारी में बनाए 171, टीकमगढ़ के 2 विकेट पर 91 रन

ट्रेंडिंग वीडियो