scriptये संकेत बताते हैं कि पितृपक्ष में आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं | Pitru Paksha 2019: these indications are happy for family | Patrika News
धर्म

ये संकेत बताते हैं कि पितृपक्ष में आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं

श्राद्ध के महीने में कई घरों में पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो कई से पितर नाराज रहते हैं।

Sep 22, 2019 / 03:23 pm

Devendra Kashyap

Pitru Paksha 2019
भादो पूर्णिमा से ही पितृपक्ष शुरू हो गया है। पितृपक्ष में पितरों को याद किया जाता है। माना जाता है कि इन दिनों में पितरों को खुश करने के लिए श्राद्ध और दान किया जाता है। 28 सितंबर को पितृ अमावस्या है, यानि कि इस दिन श्राद्ध पक्ष खत्म हो जायेगा। इसे सर्वपितृ अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इसे पितृ विसर्जनी भी कहा जाता है।
Pitru Paksha 2019
कहा जाता है कि श्राद्ध के महीने में कई घरों में पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो कई से पितर नाराज रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं या नहीं, तो इन संकेतों से आप पता कर सकते हैं। अगर आपको भी इस तरह के संकेत मिल रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं।
Pitru Paksha 2019
श्राद्ध के महीने में अगर आपको रुका हुआ धन मिलने लगे तो समझ लीजिए कि आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं। इसके अलावा इस महीने में कहीं से अचानक धन प्राप्त हो जाए तो ये भी पितर के प्रसन्न होने के संकेत है।
अगर श्राद्ध के महीने में कोई रुका हुआ काम पूरा होने लगे तो तो ये भी पितरों के प्रसन्न होने के संकेत हैं।

अगर कोई भी काम पूरा ना हो रहा है और पितरों के याद करने मात्र से ही सफल हो जाए तो समझ लीजिये कि आपके ऊपर पितरों की कृपा है।
अगर सपने में पितर दिखाई दें या याद आ रहे हैं तो ये भी पितरों के खुश होने के संकेत है।

अगर सपने में आपको सांप दिखाई दे और उसे देखकर आप प्रसन्न हो रहे हैं तो ये संकेत बताते हैं कि आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ये संकेत बताते हैं कि पितृपक्ष में आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं

ट्रेंडिंग वीडियो