हनुमानजी को धारण करवाई 26 किलो वजनी चांदी की पोशाक
खोले के हनुमानजी महाराज का अभिषेक कर 26 किलो वजनी चांदी की पोशाक धारण करवाई गई। हनुमानजी का विशेष शृंगार किया गया। हनुमानजी महाराज के फल-सब्जियों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। वहीं आनंदेश्वर महादेव, सियाराम मंदिर, गणेशजी, द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर, माता अन्नपूर्णा, गायत्री माता व वैष्णो देवी मंदिर में विशेष शृंगार कर अलग-अलग झांकियां सजाई गई है।श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के (प्रन्यास) के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि हनुमानजी के सुबह 11.30 बजे अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाने के साथ ही संत-महंतों का सम्मान का आयोजन हो रहा है। 13 खंडों में प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई है। प्रसादी का आयोजन रात 11 बजे तक होगा। इसमें सर्वजाति, सभी धर्म के लोग पंगत में बैठ अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 1.75 लाख लोगों के प्रसादी पाने का अनुमान है।