scriptTulsi Puja Niyam: अगर आप भी तुलसी में जल देते हैं, तो भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां | if you are give water to tulsi, never do not 4 mistakes while offering water in tulsi palnt | Patrika News
धर्म-कर्म

Tulsi Puja Niyam: अगर आप भी तुलसी में जल देते हैं, तो भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां

Tulsi Puja Niyam अगर आप भी तुलसी में जल देते हैं, तो जान ले तुलसी से जुड़े ये 4 नियम आइए जानते हैं..

जयपुरNov 24, 2024 / 07:04 pm

Diksha Sharma

Tulsi Puja Niyam

Tulsi Puja Niyam

Tulsi Puja Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी को मां देवी का स्वरूप माना जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी माता की पूजा होती है, उस घर से कभी भी सुख-समृद्धि और संपन्नता नहीं जाती है। तो आइए जानते हैं तुलसी से जुड़े कुछ नियम..

तुलसी पूजा (Tulsi Puja)

हिंदू धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना जाता है। कहते हैं कि जिस घर में रोजाना तुलसी की पूजा होती है उस घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है। वहीं भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। प्रभु नारायण की पूजा और भोग तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है। हर दिन सुबह के समय तुलसी में जल देने और शाम के वक्त तुलसी पर दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है। लेकिन तुलसी की पूजा करते समय इन गलतियों को करने से बचना चाहिए अन्यथा आपको पूजा का उचित फल प्राप्त नहीं होगा। तो आइए जानते हैं कि तुलसी में जल देते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ेः उत्पन्ना एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, पैसों की तंगी से मिलेगी राहत

तुलसी में जल देने का सही तरीका व समय (Right way and time to water Tulsi)

तुलसी में हमेशा सूर्योदय यानि सुबह के समय जल देना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जल देने का यह वक्त सबसे अच्छा और फलदायी माना जाता है। इसके साथ ही कभी भी सांयकाल के समय तुलसी न तोड़े और न ही जल चढ़ाएं।

इस दिन न चढ़ाएं जल (Do not offer water on this day)

अगर आपके घर में तुलसी है तो उसमें रोजाना जल चढ़ाना चाहिए। लेकिन रविवार, एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित नहीं करना चाहिए। एकादशी के दिन तुलसी माता का निर्जला उपवास रहता है और जल चढ़ाने से उनका व्रत भंग हो सकता है। एकादशी के दिन तुलसी में जल चढ़ाने से जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

दिशा का जरूर रखें ध्यान (Be sure to pay attention to the direction)

अगर आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगा रहे हैं तो दिशा का खास ध्यान रखें। तुलसी को दक्षिण दिशा में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। कहते हैं कि इस दिशा में तुलसी रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
यह भी पढ़ेः राजस्थान का एक अनोखा मंदिर जहां देवी-देवताओं की नहीं, बल्कि बुलेट बाइक की होती है पूजा, एक बार जरूर करें दर्शन

तुलसी में जल देने का सही नियम (Correct rule of watering Tulsi)

तुलसी में अधिक मात्रा में जल नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से तुलसी के पौधे की जड़ें खराब होने लगती हैं और तुलसी का पौधा जल्दी सूखने लग जाता है। कहा जाता है तुलसी का पौधा सूखना अच्छा नहीं होता है।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Tulsi Puja Niyam: अगर आप भी तुलसी में जल देते हैं, तो भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां

ट्रेंडिंग वीडियो