राम भगवान पहनेंगे नई पोशाक, होगा शृंगार
राजर्षि अभय समाज के भर्तृहरि धाम मंदिर में विराजमान रामदरबार में सुंदरकांड का पाठ होगा। मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में विराजमान प्रतिमाओं को नई पोशाक धारण कर श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद दीपकों से महाआरती होगी। अपना घर शालीमार स्थित राम मंदिर में शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा।अशोका टॉकीज के पीछे प्राचीन राममंदिर में उत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी आनंद शर्मा ने बताया कि रामलला का पंचामृत से अभिषेक कर नई पोशाक पहनाई जाएगी। दोपहर में महिला भक्तों की ओर से भजन कीर्तन किया जाएगा और शाम को सामूहिक आरती होगी। साउथ वेस्ट ब्लॉक के राम मंदिर में भी भक्तों की ओर से हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही भूरासिद्ध मंदिर में राम मंदिर, हनुमान मंदिर व अयोध्या धाम के राम मंदिर में विशेष झांकियां सजाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें:
सिलीसेढ़ के होटलों को यूआईटी ने 25 दिन पहले दिए नोटिस, बंद करने की कार्रवाई आज तक नहीं