scriptसिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में फिर कब्जा, भूमाफिया के हौसले बुलंद | Patrika News
अलवर

सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में फिर कब्जा, भूमाफिया के हौसले बुलंद

17 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग, सिंचाई विभाग ने नोटिस थमाया सिलीसेढ़ से जयसमंद को आ रहे फीडर चैनल पर एक बार फिर कब्जा शुरू हो गया है। यहां अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। करीब 17 बीघा भूमि पर प्लॉटिंग की जा रही है। इसे लेकर सिंचाई विभाग ने नोटिस जारी किया है। बताया […]

अलवरJan 21, 2025 / 11:21 am

jitendra kumar

17 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग, सिंचाई विभाग ने नोटिस थमाया

सिलीसेढ़ से जयसमंद को आ रहे फीडर चैनल पर एक बार फिर कब्जा शुरू हो गया है। यहां अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। करीब 17 बीघा भूमि पर प्लॉटिंग की जा रही है। इसे लेकर सिंचाई विभाग ने नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि सिलीसेढ़ तिराहे के पास यह प्लॉटिंग हो रही है। नाले पर मिट्टी डालकर इसे पाटा जा रहा है। सिलीसेढ़ के ओवरलो होने पर पानी इसी रास्ते से जयसमंद बांध तक जाता है। अगर यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बरसात के दौरान पानी जयसमंद तक नहीं पहुंच सकेगा।
अब्दुल रहमान के फैसले की नहीं हो रही पालना

अब्दुल रहमान केस के तहत नदी-नाले, तालाब से 50 मीटर दूरी पर निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। अगर 50 मीटर के दायरे में कोई निर्माण कार्य करता है या फिर नदी-नाले की जमीन पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई अमल में लाएगा। साथ ही कैचमेंट एरिया में आने वाले खातेदारों व निर्माण करने वाले को नोटिस जारी किए जाते हैं।

Hindi News / Alwar / सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में फिर कब्जा, भूमाफिया के हौसले बुलंद

ट्रेंडिंग वीडियो