हरतालिका तीज पूजन सामग्री
कलश
गंगाजल
बेलपत्र
सुपारी
सूखा नारियल
शमी और केले का पत्ता
धतूरा
दूर्वा
मंजरी
चंदन
अक्षत
घी
शहद
गुलाल
धूप-दीप
कपूर
पांच फल
कलावा और जनेऊ
सुहाग की चीजें
धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत माता पार्वती ने अपने पति के रूप में भगवान शिव को पाने के लिए रखा था। इसीलिए ध्यान रखें कि हरतालिका तीज व्रत में सुहाग की सामग्री जैसे सिंदूर, कुमकुम, रोली, चूड़ी, बिंदी, काजल, मेहंदी, बिछिया, महावर और कंघी आदि को जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: कुछ दिनों में होगी गणेशोत्सव की शुरुआत, बप्पा को प्रसन्न करने के लिए स्थापना में रखें इन बातों का विशेष ध्यान