विपक्ष ने रखी कई मांग
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि विपक्ष की ओर से भी कई मांग रखी गई है। जो संविधान पर चर्चा होने का प्रस्ताव था उस पर सरकार ने मंजूरी दी है। हम लोग 13-14 को संविधान पर चर्चा करेंगे। उसके बाद 16-17 को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी। इसके अलावा स्पीकर साहब ने कहा है कि कोई भी मुद्दा उठाना चाहेगा उसका नियम होता है अनुमति प्राप्त करने पर आप नोटिस दे सकते है। लेकिन संसद में हंगामा करके संसद को रोकना यह ठीक नहीं है। यह ऐसा आज सबने माना है। यह अच्छी बात है कि कल से चर्चा शुरू होने का सबने मान लिया है। कल हम चर्चा करके पहला बिल लोकसभा और राज्यसभा में पारित करेंगे। कल से सुचारू रूप से संसद चलेगा ऐसी सहमति बनी है।
हमें कल संभल मुद्दे पर चर्चा करने का मौका मिलेगा-सपा सांसद
समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ बैठक पर कहा हमारा रुख सकारात्मक है लेकिन हम संभल के लोगों पर हो रहे अत्याचार और शोषण को स्वीकार नहीं कर सकते। मुझे उम्मीद है कि कल हमें इस पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने (स्पीकर ओम बिरला) हमें आश्वासन दिया है, जिस तरह से संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, बेहतर होगा कि संविधान पर चर्चा हो।