scriptSundarkand Path: मंगलवार को करें सुंदरकांड का पाठ, होंगे चमत्कारी फायदे | Mangalvaar Ko Sundarkand Path Karne Ke Chamtkari Fayade | Patrika News
धर्म-कर्म

Sundarkand Path: मंगलवार को करें सुंदरकांड का पाठ, होंगे चमत्कारी फायदे

Sundarkand Path: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं। साथ ही सभी पापों का नाश होता है।

जयपुरDec 02, 2024 / 06:03 pm

Sachin Kumar

Sundarkand Path

Sundarkand Path

Sundarkand Path: सुंदरकांड श्रीरामचरितमानस का एक प्रमुख भाग है। यह भगवान श्रीराम के परमभक्त हनुमान जी को समर्पित है। सुंदरकांड में हनुमान जी की बल, बुद्धि और विद्या के साथ- उनके पराक्रम को भी दर्शाया गया है। मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है। क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन सुंदरकांड पाठ के फायदे।

संकटों का नाश

मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने वाले भक्त के जीवन से सभी बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही हनुमान जी की कृपा से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

मानसिक शांति

सुंदरकांड के श्लोकों का पाठ करने वाले व्यक्ति का मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। साथ ही मन को स्थिर और शांत रहता है। वहीं व्यक्ति आत्मविश्वास से भर जाता है। हनुमान जी की उपासना से शारीरिक बल और ऊर्जा में वृद्धि होती है। इससे व्यक्ति रोगमुक्त रहता है।

आध्यात्मिक उन्नति

धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करने से आत्मा शुद्ध होती हैं और ईश्वर के प्रति विश्वास बढ़ता है। जो भक्त अपने कार्यों में सफलता चाहते हैं। उन्हें नियमित रूप से मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। यह शुभ फल और लाभकारी सिद्ध होता है।

महत्वपूर्ण बातें

सुंदरकांड का पाठ सूर्योदय के समय करना सबसे लाभकारी माना जाता है। मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल और गुड़-चने का भोग लगाना चाहिए। नियमित पाठ से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के सभी संकट समाप्त हो जाते हैं।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Sundarkand Path: मंगलवार को करें सुंदरकांड का पाठ, होंगे चमत्कारी फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो