scriptसुख-समृद्धि के प्रतीक गोमती चक्र के ये उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल | Gomati Chakra Benefits For Money Gain And Promotion | Patrika News
धर्म

सुख-समृद्धि के प्रतीक गोमती चक्र के ये उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल

ज्योतिष उपाय: गोमती चक्र जो कि सुख, समृद्धि, धन, अच्छी सेहत आदि का प्रतीक है, उसके इन उपायों द्वारा आप अपने जीवन में सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं…

Apr 04, 2022 / 05:23 pm

Tanya Paliwal

गोमती चक्र, गोमती चक्र के फायदे, धन लाभ, नौकरी में तरक्की, व्यापार, सफलता, gomati chakra benefits, gomati chakra astrology, astro tips for money, astrology tips for success in business,

सुख-समृद्धि के प्रतीक गोमती चक्र के ये उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल

जीवन में हर व्यक्ति चाहता है कि वह जिस भी काम में हाथ डाले उसे उसमें कामयाबी हासिल हो। लेकिन जीवन में परिस्थितियां कई बार आपके बिल्कुल विपरीत हो जाती हैं जिस कारण आपके कठिन परिश्रम के बावजूद आपको सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि गोमती चक्र जो कि सुख, समृद्धि, धन, अच्छी सेहत आदि का प्रतीक है, उसके इन उपायों द्वारा आप अपने जीवन में सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं…

1. नौकरी में प्रमोशन के लिए
गोमती चक्र का उपयोग व्यापार में सफलता, धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन आदि के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों को व्यवसाय से जुड़े नुकसान झेलने पड़ रहे हैं या नौकरी में उन्नति नहीं मिल पा रही है, उन्हें 3 गोमती चक्रों को चांदी के तार में बांध कर एक साथ अपनी जेब में रख लेना है। इस उपाय से आपको न केवल अपने कार्यों में सफलता मिलेगी बल्कि आपके कार्य में आ रही रुकावटें भी दूर होने लगेंगी। लेकिन ध्यान रखें कि इन गोमती चक्रों को किसी ज्योतिष या विद्वान से अभिमंत्रित करा लें।

 

2. पैसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के सामने लगातार धन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं तो गोमती चक्र का यह उपाय उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में धन लाभ के लिए आप किसी भी महीने शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र लेकर उन्हें अपने घर के मन्दिर पर लाल रंग का रेशमी कपड़ा बिछाकर रख दें। इसके बाद इन गोमती चक्रों पर चंदन के इत्र और रोली से तिलक लगाएं।

फिर स्फटिक की माला से 11 बार ‘श्री महालक्षम्यै श्रीयें नमः’ का जाप करें। जाप के बाद सारे गोमती चक्रों इसी लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार होने लगेगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / सुख-समृद्धि के प्रतीक गोमती चक्र के ये उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल

ट्रेंडिंग वीडियो