scriptसौभाग्य और शोभन योग के विशेष संयोग में तिलकुटा चौथ आज, संतान की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत | Tilkuta Chauth today in the special coincidence of good luck and Shobhan Yoga, Nirjala fast kept for the long life of children | Patrika News
जयपुर

सौभाग्य और शोभन योग के विशेष संयोग में तिलकुटा चौथ आज, संतान की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत

माघ कृष्ण चतुर्थी पर शुक्रवार को नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी यानी तिलकुटा चौथ मनाई जा रही है। संकट चतुर्थी पर सौभाग्य और शोभन योग का विशेष संयोग बना है।

जयपुरJan 17, 2025 / 02:40 pm

Devendra Singh

Tilkuta chauth

Tilkuta chauth

जयपुर. माघ कृष्ण चतुर्थी पर शुक्रवार को नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी यानी तिलकुटा चौथ मनाई जा रही है। संकट चतुर्थी पर मघा नक्षत्र के साथ सौभाग्य और शोभन योग का विशेष संयोग बना है। चौथ माता व गणेश मंदिरों में महिलाएं सुबह से ही पूजा-अर्चना की। शाम को चौथ माता की कथा व कहानी भी सुनी जाएगी। गोपालजी का रास्ता स्थित चाैथ माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं का सुबह से ही तांता लगना शुरू हाे गया। महिलाओं ने चौथ माता की पूजा-अर्चना कर संतान की दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं गणेश मंदिरों में गणपति की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की। चंद्र दर्शन रात 9 बजकर 16 मिनट पर होंगे। इसके बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का पारण करेंगी।

तिल के व्यंजनों का लगेगा भोग

तिलकुटा चौथ पर गणेशजी महाराज व चौथ माता को पूजा-अर्चना के दौरान तिल के व्यंजनों के साथ तिल के लड्डू व गजक आदि का भोग लगाया जाएगा। कुछ महिलाएं घरों में ही चौथ माता की पूजा करेंगी। शाम को पाटा रखकर उसपर लाल कपड़ा बिछाकर चौथ माता व गणेशजी की पूजा करेंगी। वहीं कई स्थानों पर सामूहिक रूप से कथा सुनी जाएगी। इस दौरान संतान के दीर्घायु होने, अखंड सौभाग्य और घर में सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। इससे पहले बाजार में तिल के व्यंजनों के साथ पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू की गई। आज दिनभर बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी होगी।

व्रत एक नाम अनेक

ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश शास्त्री ने बताया कि माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकट चौथ, तिलकुटा चौथ, गौरी चतुर्थी, संकष्टी गणेश चतुर्थी, माघी चौथ, तिलचौथ नाम से भी जाना जाता हैं। पति की दीर्घायु की कामना के साथ महिलाएं भगवान श्रीगणेश के साथ शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और चंद्रदेव की पूजा करेगी। तिलकुटा चौथ पर चन्द्रोदय व सूर्योदय दोनों ही चतुर्थी तिथि पर हो रहे हैं। वहीं इस दिन साैभाग्य और शोभन योग का भी संयोग रहेगा। जो व्रत करने वाली सौभाग्यवतियों के लिए सुख-समृद्धि लेकर आएगा।

Hindi News / Jaipur / सौभाग्य और शोभन योग के विशेष संयोग में तिलकुटा चौथ आज, संतान की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत

ट्रेंडिंग वीडियो