scriptजयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर यात्रा हुई महंगी, टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानिए नया रेट | jaipur-delhi highway toll tax rates increase | Patrika News
जयपुर

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर यात्रा हुई महंगी, टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानिए नया रेट

जयपुर से दिल्ली का सफर करने वालों को अब ज्यादा टोल देना होगा। जयपुर से वाया शाहपुरा-कोटपूतली-बहरोड़ होकर जाने वाले छह लेन हाइवे पर टोल दरें बढ़ा दी गई है।

जयपुरJan 17, 2025 / 09:07 pm

Kamlesh Sharma

toll tax
जयपुर। जयपुर से दिल्ली का सफर करने वालों को अब ज्यादा टोल देना होगा। जयपुर से वाया शाहपुरा-कोटपूतली-बहरोड़ होकर जाने वाले छह लेन हाइवे पर टोल दरें बढ़ा दी गई है, जो शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगी । यह दरें पिछले साल दिसम्बर में बढ़ाई गई थी, जिसे अब लागू की गई है।
एनएचएआई ने रोड का काम करवाने के बाद रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। अब एक कार ड्राइवर को जयपुर से गुरुग्राम तक जाने के लिए 35 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

देश में सबसे ज्यादा राजस्थान से हो रही टोल वसूली, लेकिन नेशनल हाईवे इन राज्यों से कम; ऐसा क्यों?

नई टोल दरें

दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर बढ़ाई गई है। एक कार ड्राइवर को अब दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 रुपए के बजाय 75 रुपए देने होंगे। इसी तरह मनोहरपुर टोल बूथ पर 80 रुपए के बजाय 90 रुपए और शाहजहांपुर टोल बूथ पर 170 रुपए के बजाय 190 रुपए देने होंगे।

Hindi News / Jaipur / जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर यात्रा हुई महंगी, टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानिए नया रेट

ट्रेंडिंग वीडियो