scriptज्योतिष: आत्मविश्वास की कमी से बनते काम भी जाते हैं बिगड़, तो इन उपायों से मिल सकते हैं बेहतर परिणाम | Boost your confidence with these astrological remedies for success | Patrika News
धर्म

ज्योतिष: आत्मविश्वास की कमी से बनते काम भी जाते हैं बिगड़, तो इन उपायों से मिल सकते हैं बेहतर परिणाम

Astro Tips: व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास की कमी हो तो बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह को मजबूत करके तरक्की हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा 1 या 11 मुखी रुद्राक्ष की माला पहनने से भी आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होने की मान्यता है।

Jul 06, 2022 / 12:42 pm

Tanya Paliwal

how to boost your confidence level, atmavishwas badhane ke jyotish upay, atmavishwas kaise badhaye, astrology tips for confidence, mangal grah ke upay, surya grah ko kaise majboot kare, budhwar ke upay, astrology tips for success, jeevan me tarakki ke upay, latest religious news,

ज्योतिष: आत्मविश्वास की कमी से बनते काम भी जाते हैं बिगड़, तो इन उपायों से मिल सकते हैं बेहतर परिणाम

यदि इंसान पूरी मेहनत कर ले लेकिन यदि उसमें आत्मविश्वास की कमी है तो वह किसी काम को करने के दौरान कोई ना कोई गलती कर बैठता है और बाद में उसका नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और मंगल ग्रह को व्यक्ति की कुंडली में आत्मविश्वास, तेज, पराक्रम और साहस का कारक माना जाता है। इसलिए यदि आपके भीतर भी आत्मविश्वास की कमी है जिसके कारण आप अपने कार्यों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो इन ज्योतिष उपायों को अपनाना लाभकारी माना जाता है…

सूर्य ग्रह को करें मजबूत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह को आत्मविश्वास, तेज, मान-सम्मान आदि का कारक माना जाता है। सूर्य ग्रह के प्रबल होने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनता है। इसलिए जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होता है उन्हें ज्योतिषीय सलाह से माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए और नियमित रूप से सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। इसके अलावा धूप सेंकना और गुड़ खाना भी लाभकारी माना जाता है।

मंगल ग्रह बढ़ता है साहस
व्यक्ति के भीतर साहस हो तो वह हर मुश्किल कठिनाई से जीत जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके भीतर पराक्रम और निडरता का तारक मंगल ग्रह माना जाता है। इसलिए कुंडली में मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव में वृद्धि करने के लिए मूंगा धारण कर सकते हैं। इसके अलावा हर मंगलवार के दिन स्नान के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें और भगवान हनुमान को सिंदूर अर्पित करें।

बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक बुध ग्रह को कुंडली में वाणी, चतुरता और बुद्धि का कारक माना जाता है।ऐसे में यदि आपमें आत्मविश्वास की कमी है तो बुध ग्रह को मजबूत करें। बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए हर बुधवार को भगवान गणेश और माता दुर्गा की विधि विधान से पूजा करें। साथ ही गाय को हरा चारा खिलाएं। इससे जल्द ही आपको सकारात्मक परिणाम नजर आने लगेंगे।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

हस्तरेखा शास्त्र: जीवन में अपार धन और तरक्की का संकेत मानी जाती है हाथ की इस उंगली के नीचे मौजूद खड़ी रेखा

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: आत्मविश्वास की कमी से बनते काम भी जाते हैं बिगड़, तो इन उपायों से मिल सकते हैं बेहतर परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो