मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर की गई तीर्थ यात्रा से अक्षय पुण्य मिलता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा का धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रमा पूर्ण रूप से अपनी ज्योति बिखेरता है। यही वजह है कि इस दिन भक्त धार्मिक अनुष्ठानों और स्नान-दान के लिए शुभ मानते हैं।
पौष पूर्णिमा शुभ योग (Paush Purnima Shubh Yoga)
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार इस साल पौष पूर्णिमा पर रवि योग और भद्रावास योग का संयोग बन रहा है। इन योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आएगी। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाएंगे। ज्योतिषी रवि योग को शुभ मानते हैं।पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Paush Purnima Muhurt)
नीतिका शर्मा के अनुसार पौष माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 13 जनवरी को सुबह 05:03 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इस तिथि का समापन 14 जनवरी को प्रातः 03:56 मिनट पर होगा। ऐसे में पौष पूर्णिमा सोमवार 13 जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन चंद्रोदय का भी विशेष महत्व है, इस दिन मां लक्ष्मी के साथ चंद्रमा की पूजा की जाती है। पौष पूर्णिमा पर चंद्रोदय शाम 5.15 बजे होगा।पूर्णिमा व्रत की पूजा विधि (Purnima Puja Vidhi)
1.ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार पौष पूर्णिमा के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें। यदि संभव हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं, वर्ना घर पर ही सामान्य जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें।महाकुंभ का आरंभ (Mahakumbh 2025 Start Date)
13 जनवरी यानी पौष पूर्णिमा के दिन से साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 25 फरवरी 2025 को होगा। बता दें कि हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। इस दिन प्रयागराज , काशी, हरिद्वार में पवित्र नदियों में स्नान और सूर्य नारायण को अर्घ्य का बड़ा महत्व है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष पूर्णिमा पर सूर्य और चंद्रमा दोनों की पूजा की जाती है। ऐसा करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही इस बार पौष पूर्णिमा से यानी 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरु होने जा रहा है।
पौष पूर्णिमा पर क्या करें (Paush Purnima Par Kya Kare Purnima Upay aur Fal)
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा पौष पूर्णिमा पर इन पांच कार्यों में से जो संभव हो उसे जरूर करना चाहिए।