सोमवार के उपाय (Monday Upay)
हिंदू धर्म में हफ्ते में सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित है। सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। सोमवार का व्रत रखने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। वहीं कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार का व्रत रखती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि सोमवार के दिन कुछ उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। साथ ही भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं।
बेलपत्र जरुर चढ़ाएं (Must Offer Belpatra)
सोमवार के दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं। पत्ते पर लिखें ओम नम: शिवाय लिखें। मंदिर में जाकर या फिर घर पर शिवलिंग पर अर्पित करें। आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। यह भी पढ़ेः साल 2025 की सभी एकादशी व्रत तिथि, पढ़े जनवरी से लेकर दिसंबर तक का पूरा कैलेंडर संतान की प्राप्ति (Having A Child)
शादीशुदा जोड़े को अगर संतान नहीं हो रही है तो सोमवार के दिन आटे से शिवलिंग बनाएं। इसके बाद इस आटे के शिवलिंग का 11 बार जलाभिषेक अवश्य करें। ये उपाय आपकी सूनी गोद को जरूर भर देगा।
शादी में अड़चन (Obstacle in marriage)
अगर आपकी शादी में अड़चन आ रही हैं तो आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर वाला दूध चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका रिश्ता अच्छा होगा। वही आपके विवाह के योग भी बन जाएंगे। यह भी पढ़ेः शनिवार के दिन करें यह पाठ, साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी राहत भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाएं (Offer Ganga water to Lord Shiva)
सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल जरुर अर्पित करें। इसके बाद ओम नम: शिवाय का जाप करें। इससे भोलेनाथ आपकी भक्ति को देखकर प्रसन्न होंगे। साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।