scriptएसजीआईसी ने 24 घंटो में बीमा दावों का निपटारा किया | यह त्वरित कार्रवाई कंपनी की प्राथमिकता को दर्शाती है…. | Patrika News
समाचार

एसजीआईसी ने 24 घंटो में बीमा दावों का निपटारा किया

यह त्वरित कार्रवाई कंपनी की प्राथमिकता को दर्शाती है….

जयपुरDec 23, 2024 / 12:04 am

Jagmohan Sharma

यह त्वरित कार्रवाई कंपनी की प्राथमिकता को दर्शाती है….

जयपुर. श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी (एसजीआईसी) ने अजमेर रोड पर हुए भीषण हादसे में कंपनी द्वारा इंश्योर्ड वाहन का घटना के 24 घंटों के अंदर बीमा दावों का निपटान किया। 20 दिसंबर 2024 को केमिकल से लदा एक ट्रक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े एलपीजी और सीएनजी टैंकर सहित अन्य वाहनों से टकरा गया। इसके परिणामस्वरूप भीषण आग लग गई जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हुई है, कई लोग घायल हुए है। आग लगने वाले 37 वाहनों में से दो का बीमा श्रीराम जनरल इंश्योरेंस द्वारा कराया गया था। जैसे ही कंपनी को दुर्घटना और हताहतों की खबर मिली, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने तुरंत अपनी दावा निपटान टीम को कार्य पर लगा दिया और दोनों दावों का पूर्णतः निपटान कर दिया।

अनिल अग्रवाल, एमडी और सीईओ, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के साथ अपने रिश्ते को महत्व देते हैं और जब उन्हें हमारी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, तो हम उनके साथ खड़े होने में दृढ़ विश्वास रखते हैं। आग से क्षतिग्रस्त वाहनों के लिए तत्काल दावा निपटान संकट के समय में अपने ग्राहकों का समर्थन करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह त्वरित कार्रवाई उनके कल्याण को प्राथमिकता देने और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करने के हमारे वादे को दर्शाती है। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।”

Hindi News / News Bulletin / एसजीआईसी ने 24 घंटो में बीमा दावों का निपटारा किया

ट्रेंडिंग वीडियो