scriptज्योतिष: 1 रुपए का सिक्का खोल सकता है आपकी किस्मत का दरवाजा, इन उपायों से धन प्राप्ति की है मान्यता | Astrological Remedies for 1 Rupee Coin for Money Gain and success in career | Patrika News
धर्म

ज्योतिष: 1 रुपए का सिक्का खोल सकता है आपकी किस्मत का दरवाजा, इन उपायों से धन प्राप्ति की है मान्यता

Astro Tips For Money: हर व्यक्ति जीवन में पर्याप्त धन कमाकर सुख-सुविधापूर्ण जीवन जीना चाहता है। लेकिन कई बार जीवन में आर्थिक समस्याएं घेर लेती हैं और तरक्की के सारे रास्ते बंद नजर आते हैं। ऐसे में ज्योतिष अनुसार 1 रुपए के सिक्के के ये उपाय…

Jul 06, 2022 / 01:22 pm

Tanya Paliwal

ek rupaye ke sikke ke upay, dhan prapti ke upay, astrological ways to improve luck, astrology tips for money, how to improve financial condition, one rupee coin, astrology for success in career, tarakki pane ke upay, latest religious news,

ज्योतिष: 1 रुपए का सिक्का खोल सकता है आपकी किस्मत का दरवाजा, इन उपायों से धन प्राप्ति की है मान्यता

हर व्यक्ति अपने परिवार में सुख-समृद्धि बनाए रखने और अपने काम में तरक्की हासिल करने के लिए खूब मेहनत करता है। लेकिन कई बार जीवन में नकारात्मकता बढ़ जाने और किस्मत का साथ न मिलने से बने बनाए काम भी बिगड़ने लगते हैं। साथ ही व्यक्ति आर्थिक समस्याओं से घिर सकता है। पैसों की लगातार कमी से व्यक्ति को अपने और अपने परिवार की जरूरतों की पूर्ति के उधार तक लेना पड़ता है और वह धीरे-धीरे कर्ज के बोझ तले दबता जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने भाग्य का साथ पाने और ग्रहों की स्थिति को मजबूत कर के आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं 1 रुपए के सिक्के के कुछ ऐसे उपाय जो आपके जीवन में धन प्राप्ति के मार्ग खोल सकते हैं…

धन लाभ के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको अपने व्यापार में लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है और आर्थिक परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो 1 रुपए का सिक्का और एक मुट्ठी चावल लेकर किसी मंदिर में भगवान के सामने रख दें। फिर पूजा के बाद इन चावलों और 1 रुपए के सिक्के को किसी जरूरतमंद को दान में दे दें।

तरक्की के लिए
यदि आप अपने करियर में सफलता हासिल करने के लिए बार-बार प्रयास कर रहे हैं फिर भी अवसर मिलना मुश्किल लग रहा है, तो अपनी जेब या पर्स में एक रुपए के सिक्के के साथ मोरपंख रखना शुभ माना जाता है। इस उपाय से आपकी करियर में आ रही बाधाएं दूर होने के साथ ही तरक्की के मौके मिलने की मान्यता है।

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो रोजाना शाम के समय अपने घर के मुख्य दरवाजे पर चौमुखा घी का दीपक जलाएं। साथ ही इस दीपक में 1 रुपए का सिक्का भी दाल दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नियमित रूप से इस उपाय को करने पर घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

ज्योतिष: आत्मविश्वास की कमी से बनते काम भी जाते हैं बिगड़, तो इन उपायों से मिल सकते हैं बेहतर परिणाम

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: 1 रुपए का सिक्का खोल सकता है आपकी किस्मत का दरवाजा, इन उपायों से धन प्राप्ति की है मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो