scriptVivah Muhurt 2024: इस साल 13 दिन और बजेगी शहनाई, जानें डेट और शुभ मुहूर्त | Vivah Muhurt 2024 november december wedding bells will ring for 13 days know shadi muhurt | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Vivah Muhurt 2024: इस साल 13 दिन और बजेगी शहनाई, जानें डेट और शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurt 2024: देव उठनी एकादशी पर हिंदू धर्म मानने वालों के मांगलिक कार्य शुरू गए, हालांकि विवाह के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ा। लेकिन साल 2024 में अभी 13 दिन ऐसे हैं, जब विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। आइये जानते हैं डेट और शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) …

जयपुरNov 18, 2024 / 07:50 pm

Pravin Pandey

Vivah Muhurt 2024 november december

Vivah Muhurt 2024 november december: विवाह मुहूर्त

Vivah Muhurt 2024: हिंदू धर्म में विवाह जन्म-जन्मांतर का साथ माना जाता है। इसलिए इसकी सफलता के लिए बुजुर्गों और देवताओं का आशीर्वाद जरूरी माना जाता है। इसके लिए विवाह को शुभ मुहूर्त और नक्षत्रों की मौजूदगी में करते हैं। यह भी ध्यान दिया जाता है कि गुरु और शुक्र जैसे शुभ ग्रह भी उदित अवस्था में रहें, ताकि विवाह में कोई बाधा न आए। इसके अलावा विवाह के बाद कपल्स का दांपत्य जीवन अच्छा बीते और परिवार तरक्की करे।

इस साल 2024 में अब डेढ़ महीने ही बचे हैं, इस बीच 4 महीने से बंद मांगलिक कार्य देव उठनी एकादशी से शुरू हो गए हैं, लेकिन शुभ नक्षत्रों के न होने से शादी विवाह इसके बाद से होंगे। कुछ पुरोहितों को कहना था कि 13 नवंबर के बाद शादी विवाह के मुहूर्त हैं जबकि कुछ का कहना है कि 18 नवंबर के बाद से ही शादी के मुहूर्त हैं। बहरहाल इस साल दिसंबर 2024 तक 13 दिन शादी विवाह के मुहूर्त हैं। आइये जानते हैं डेट, शुभ मुहूर्त


नवंबर में विवाह मुहूर्त

22 नवंबरः रात 12.09 बजे से 23 नवंबर सुबह 6.18 बजे तक मघा नक्षत्र, अष्टमी तिथि
23 नवंबरः सुबह 8.04 बजे से सुबह 11.42 बजे तक मघा नक्षत्र, अष्टमी तिथि
24 नवंबरः रात 10.16 बजे से 25 नवंबर सुबह 6.52 बजे तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और नवमी दशमी तिथि में
25 नवंबरः सुबह 8.13 बजे से 11.39 बजे तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र दशमी तिथि को और रात 1.28 बजे से 26 नवंबर सुबह 6.59 बजे तक हस्त नक्षत्र एकादशी तिथि
26 नवंबरः सुबह 6.59 से सुबह 11.22 बजे तक हस्त नक्षत्र एकादशी तिथि और रात 12.43 बजे से सुबह 3.47 बजे तक हस्त नक्षत्र एकादशी तिथि
ये भी पढ़ेंः

Surya Gochar: वृश्चिक राशि से सूर्य इन 6 राशियों के करियर को लगाएंगे बूस्टर, बरसेगा पैसा, मिलेगी पद प्रतिष्ठा


दिसंबर 2024 में विवाह मुहूर्त


2 दिसंबरः शाम 5.57 बजे से रात 7.18 बजे तक मूल नक्षत्र, द्वितीया तिथि, रात 7.19 बजे से 3 दिसंबर सुबह 7.04 बजे तक मूल नक्षत्र और द्वितीया नक्षत्र
3 दिसंबरः सुबह 7.04 बजे से दोपहर 3.08 बजे तक मूल नक्षत्र द्वितीया तृतीया तिथि
4 दिसंबरः शाम 5.15 बजे से रात 1.02 बजे तक उत्तरी आषाढ़ नक्षत्र, चतुर्थी तिथि
5 दिसंबरः दोपहर 12.49 बजे से दोपहर 4.26 बजे तक उत्तरी आषाढ़ नक्षत्र, पंचमी तिथि में, शाम 4.27 बजे से शाम 5.26 बजे तक उत्तरी आषाढ़ नक्षत्र और पंचमी तिथि

10 दिसंबरः रात 10.03 बजे से रात 12.39 बजे तक रेवती नक्षत्र दशमी तिथि और रात 2.08 बजे से 3.21 बजे तक रेवती नक्षत्र दशमी तिथि। इसके अलावा सुबह 4.04 से सुबह 7.09 बजे तक रेवती नक्षत्र एकादशी तिथि
11 दिसंबरः सुबह 7.09 बजे से 11.03 बजे तक रेवती नक्षत्र एकादशी तिथि
13 दिसंबरः सुबह 5.48 बजे से सुबह 7.11 बजे तक रोहिणी नक्षत्र और चतुर्दशी तिथि
14 दिसंबरः सुबह 7.11 बजे से शाम 4.58 बजे तक रोहिणी नक्षत्र और चतुर्दशी तिथि

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Vivah Muhurt 2024: इस साल 13 दिन और बजेगी शहनाई, जानें डेट और शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो