सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
आपका सुख गणेश जी के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
Lord Ganesh:
G-Get
A-Always
N-New
E-Energy
S-Spirit
H-HappinessGanesh Chaturthi 2022: पहली बार घर ला रहे हैं गणपति बप्पा? तो इन बातों का रखें खास ध्यान