दरअसल, गंदगी, धूल और कचरे के लिए जिलेभर में मशहूर ब्यावरा में तमाम प्रकार की सख्ती के बावजूद स्वच्छता की ओर कोई काम नहीं हो रहा है। कलेक्टर के सख्त निर्देश और खुद कार्रवाई करने के बाद सीएमओ इकरार अहमद ने यह सख्ती अपनाई है। वे खुद टीम का अवलोकन करने पहुचें। मौके से गायब मिले गोलू, रवि, हुकुम, अरुण और भीमा को सेवा से प्रृथक कर दिया गया।
सीएमओ का कहना है कि उक्त कर्मचारी लगातार काम में लापरवाही बरत रहे थे, साथ ही गायब रहते थे। वहीं, कल्लू बटन को निलंबित कर दिया। उक्त कर्मचारी की जवाबदारी रामदेव बाबा, गायत्री माता मंदिर और इंदौर नाका क्षेत्र तक इसे सफाई करना है जो कि वहां से गायब मिला।
रोड पर जमा अतिक्रमण भी हटाया
शहर भ्रमण के दौरान नपा सीएमओ ने इंदौर नाका क्षेत्र सहित एबी रोड और आस-पास का अतिक्रमण भी हटाया। जगह-जगह स्थाई और अस्थाई तौर पर जमा अतिक्रमण को नपा ने हटवा दिया। साथ ही सख्त हिदायद दी कि यदि दोबारा यदि अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण की ही कड़ी में यह कार्रवाई नगर पालिका प्रबंधन द्वारा की जा रही है। यह सतत जारी रहेगी।
लापरवाही बरत रहे थे कर्मचारी
उक्त कर्मचारी काफी लापरवाही बरत रहे थे, लंबे समय से इनकी शिकायतें थी। इन्हें सेवा से पृथक किया गया है। साथ ही सख्त हिदायत सभी को दी गी है कि स्वच्छता बनाए रखें। कहीं से भी शिकायतें नहीं मिलना चाहिए।
-इकरार अहमद, सीएमओ, नपा, ब्यावरा