scriptएमपी में बड़े हाईवे का बदला रूट, दो दिनों के लिए डायवर्ट किया ट्रैफिक | Traffic diverted on highways for two days in MP | Patrika News
राजगढ़

एमपी में बड़े हाईवे का बदला रूट, दो दिनों के लिए डायवर्ट किया ट्रैफिक

ab road highway ब्यावरा में एबी रोड पर दूधी के पास स्थित राधा-स्वामी सत्संग स्थल पर भीड़ उमड़ रही है।

राजगढ़Jan 18, 2025 / 09:47 am

deepak deewan

ab road highway

ab road highway

एमपी में दो दिनों तक एक नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित रहेगा। ब्यावरा में एबी रोड पर दूधी के पास स्थित राधा-स्वामी सत्संग स्थल पर भीड़ उमड़ रही है। दो दिन, शनिवार-रविवार को होने वाले सत्संग के लिए करीब सप्ताहभर पहले से ब्यावरा सहित पचोर, करनवास इत्यादि जगह की होटलें बुक हो चुकी हैं। यहां दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु जुट चुके हैं। सत्संग के लिए भारी भीड़ को देखते हुए सत्संग स्थल पर बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नेशनल हाइवे का रूट डायवर्ट किया गया है। ग्वालियर मार्ग, इंदौर मार्ग और पचोर मार्ग पर भारी वाहनों व अन्य यातायात के लिए दो दिनों के लिए रास्ते बदले गए हैं।
भोपाल, इंदौर जोन में दूधी का राधा स्वामी सत्संग स्थल एक बड़ा परिसर है। यहां होने वाले विशेष सत्संग में शामिल होने दूर-दराज से हजारों लोग पहुंचते हैं। सेवादार, श्रद्धालु आते हैं। एक दिन प्रवचन होते हैं और फिर दीक्षा दी जाती है। सत्संग में लोग अपने घर से ही बिस्तर इत्यादि लेकर पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

उल्लेखनीय है कि सत्संग परिसर में न मीडिया जा सकता है, न ही मोबाइल और अन्य सामग्री ले जाई जा सकती है। अलग-अलग वॉलिएंटर्स यहां तैनात किए गए हैं। प्रवचन देने आने वाले संत को विशेष सुरक्षा दी गई है। इसीलिए विशेष पुलिस बल भी यहां तैनात किया गया है।
अस्पताल भी बनाया
दूधी स्थित सत्संग स्थल श्रद्धालुओं, आंगतुकों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अमले की ड्यूटी भी लगाई गई है। राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी भी संबंधित प्रोटोकॉल में पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई

दो दिन डायवर्ट रहेगा एबी रोड का ट्रैफिक
राधा स्वामी सत्संग आश्रम में आयोजित विशेष सत्संग कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एबी रोड पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। ग्वालियर मार्ग, इंदौर मार्ग, और पचोर मार्ग पर भारी वाहनों और अन्य यातायात के लिए रास्ते बदले गए हैं। 18 व 19 जनवरी के लिए यह ट्रैफिक प्लॉन सुबह 6 से 9. 30 बजे तक और सुबह 11 से मध्यान्ह 2 बजे तक रहेगा। बाकी समय ट्रैफिक यथावत रहेगा।
ग्वालियर से इंदौर जाने वाले वाहन
● जुबली पेट्रोल पंप, ब्यावरा से डायवर्ट होकर रॉन्ग साइड से भाटखेड़ी कट पॉइंट तक जाएंगे।

पचोर से राधा स्वामी सत्संग पीठ आने वाले वाहन
● भाटखेड़ी जोड़ से डायवर्ट होकर सीधे दूधी और राधा स्वामी सत्संग प्रवेश द्वार तक जा सकेंगे।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में बड़े हाईवे का बदला रूट, दो दिनों के लिए डायवर्ट किया ट्रैफिक

ट्रेंडिंग वीडियो