उल्लेखनीय है कि सत्संग परिसर में न मीडिया जा सकता है, न ही मोबाइल और अन्य सामग्री ले जाई जा सकती है। अलग-अलग वॉलिएंटर्स यहां तैनात किए गए हैं। प्रवचन देने आने वाले संत को विशेष सुरक्षा दी गई है। इसीलिए विशेष पुलिस बल भी यहां तैनात किया गया है।
दूधी स्थित सत्संग स्थल श्रद्धालुओं, आंगतुकों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अमले की ड्यूटी भी लगाई गई है। राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी भी संबंधित प्रोटोकॉल में पहुंच रहे हैं।
राधा स्वामी सत्संग आश्रम में आयोजित विशेष सत्संग कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एबी रोड पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। ग्वालियर मार्ग, इंदौर मार्ग, और पचोर मार्ग पर भारी वाहनों और अन्य यातायात के लिए रास्ते बदले गए हैं। 18 व 19 जनवरी के लिए यह ट्रैफिक प्लॉन सुबह 6 से 9. 30 बजे तक और सुबह 11 से मध्यान्ह 2 बजे तक रहेगा। बाकी समय ट्रैफिक यथावत रहेगा।
● जुबली पेट्रोल पंप, ब्यावरा से डायवर्ट होकर रॉन्ग साइड से भाटखेड़ी कट पॉइंट तक जाएंगे। पचोर से राधा स्वामी सत्संग पीठ आने वाले वाहन
● भाटखेड़ी जोड़ से डायवर्ट होकर सीधे दूधी और राधा स्वामी सत्संग प्रवेश द्वार तक जा सकेंगे।