सियालदह कोर्ट सुना सकता है फैसला
सियालदह कोर्ट आज इस मामले में अपराधी की सज़ा के मामले में फैसला सुना सकता है। कोर्ट में सोमवार से इस मामले में सुनवाई चल रही है और इस मामले में आज फैसला सुनाए जाने की संभावना बनी हुई है।
सीबीआई ने मांगी आरोपी के लिए सज़ा-ए-मौत
कोलकाता रेप-मर्डर केस (Kolkata
Rape-Murder Case) मामले में सीबीआई (CBI) ने आरोपी संजय के लिए सज़ा-ए-मौत की मांग की है। पीड़िता के माता-पिता भी चाहते है कि आरोपी को मौत की सज़ा मिले, जिससे उनकी बेटी को न्याय मिल सके।
संजय नहीं अकेला आरोपी
इस मामले में आरजी कर हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने कहा, “यह गलत है क्योंकि सभी जानते हैं कि संजय रॉय (मुख्य आरोपी) इस मामले में अकेला अपराधी नहीं था। यहाँ तक कि पीड़िता के माता-पिता ने भी कहा है कि जांच आधी-अधूरी है क्योंकि अपराध में शामिल अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं। एक व्यक्ति इतना बड़ा अपराध नहीं कर सकता… हम इससे खुश नहीं हैं।”