‘मेरी मौत के लिए पत्नी-ससुराल वाले जिम्मेदार हैं’
राजगढ़ जिले के ब्यावरा के भंवरगंज इलाके में रहने वाले 27 साल के एमआर रवि केवट ने शनिवार रात घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रवि के कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल से दो वीडियो मिले हैं। वीडियो में रवि कह रहा है- नमस्कार मैं रवि कश्यप (केवट), मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। मैं परेशान हूं मेरी पत्नी और सरसुराल वालों से, मेरी मौत के लिए वे दोषी है। मैंने आखिरी तक कोशिश की कि मेरी पत्नी वापस आ जाए लेकिन नहीं आ रही है। वह अकेले रहना चाहती है, मैं आज आत्हमत्या कर रहा हूं इसके लिए मेरी पत्नी और उसके घर वाले जिम्मेदार हैं। मुझे बहुत टॉर्चर किया, पत्नी मेरे पास नहीं है, आधे से ज्यादा समय उसके घर वालों के पास रहती है, हर 15 दिन में छोड़कर चली जाती है। ऐसी पत्नी मुझे नहीं चाहिए, मेरे घर वालों से लड़ती है, मुझसे लड़ती है। मेरी रिपोर्ट कर रखी है, मैंने कहा कि तुम अगर धमकियां दोगी तो मैं नहीं जी पाऊंगा, तो रिपोर्ट लिखवा दी कि यह आत्महत्या की धमकी देता है। मैं आशा करता हूं कि ऊपर वाला मुझे माफ करेगा। इसमें मेरे घर वालों का कोई दोष नहीं है।देखें वीडियो-