scriptबॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan पर हमले के बाद से आकाश कनौजिया की बढ़ीं परेशानी, कहा- पुलिस की वजह से टूटी शादी.. | Akash Kanojia's problems increased after the attack on Bollywood actor Saif Ali Khan | Patrika News
रायपुर

बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan पर हमले के बाद से आकाश कनौजिया की बढ़ीं परेशानी, कहा- पुलिस की वजह से टूटी शादी..

Saif Ali Khan Attacked:: बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हिरासत में लिए गए शख्स आकाश कनौजिया का दर्द छलकता नजर आ रहा है।

रायपुरJan 27, 2025 / 12:24 pm

Shradha Jaiswal

Saif Ali Khan Attacked: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया था, उसे पूछताछ के बाद रविवार को रिहा कर दिया। बता दें कि अब बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हिरासत में लिए गए शख्स आकाश कनौजिया का दर्द छलकता नजर आ रहा है। उन्होंने इंसाफ की मांग की है।
यह भी पढ़ें

Saif Ali Khan पर चाकू से हमला, आनन-फानन में कराया गया लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती

Saif Ali Khan Attacked: बेहद परेशान है आकाश कनौजिया..

दरअसल दुर्ग के आकाश कनौजिया ने कहा कि मुंबई पुलिस की एक गलती के कारण मेरा जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। उसके पास कोई नौकरी नहीं है और परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि 15-16 जनवरी की दरमियानी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता सैफ अली खान के आवास में लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उनपर कई बार चाकू से वार किया था। गंभीर हालात में सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चला।
वही आपको बता दें कि आकाश कनौजिया ने कहा की मेरा परिवार तब स्तब्ध रह गया और उनकी आंखों में आंसू आ गए, जब मीडिया ने मेरी तस्वीरें दिखानी शुरू कीं और दावा किया कि मैं इस मामले में मुख्य संदिग्ध हूं। मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वे यह गौर करने में विफल रहे कि मेरी मूंछें थीं और अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की मूंछें भी नहीं थीं।

पुलिस की वजह से बढ़ीं मुश्किलें

आकाश कनौजिया ने दावा किया की घटना के बाद मुझे पुलिस से फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं घर पर हूं, तो फोन काट दिया गया। मैं अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था, तभी मुझे दुर्ग में हिरासत में लिया गया और फिर रायपुर ले जाया गया। वहां पहुंची मुंबई पुलिस की टीम ने मेरे साथ मारपीट भी की।
आकाश कनौजिया ने कहा कि रिहा होने के बाद उनकी मां ने उन्हें घर आने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद से उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। उन्होंने कहा, “जब मैंने अपने नियोक्ता को फोन किया, तो उन्होंने मुझे काम पर न आने के लिए कहा। उन्होंने मेरी बात सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरी दादी ने मुझे बताया कि मेरी होने वाली दुल्हन के परिवार ने मेरी हिरासत के बाद शादी की बातचीत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।

Hindi News / Raipur / बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan पर हमले के बाद से आकाश कनौजिया की बढ़ीं परेशानी, कहा- पुलिस की वजह से टूटी शादी..

ट्रेंडिंग वीडियो