CG Election 2025: महापौर की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में विरोध शुरू, पूर्व CM भूपेश पर लगाए बड़े आरोप
CG Election 2025:प्रदेश में उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई है। एक ओर खुशी है तो दूसरी ओर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस पार्टी से सामने आया है..
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। दोनों पार्टियों ने एक के बाद 10 नगर निगम के मेयर, अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस की सूची में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसके बाद अब पूर्व विधायक और चिरमिरी महापौर प्रत्याशी विनय जयसवाल के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है।
बता दें कि प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं चिरमिरी महापौर प्रत्याशी विनय जयसवाल के नाम को लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। विरोधी पक्ष पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत अन्य नेताओं पर पैसा लेकर टिकट बांटा गया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम डॉ विनय जायसवाल को भुगतना होगा।