दबिश देकर की कार्रवाई
ब्यावरा पुलिस की टीम ने नपा कॉप्लेक्स, आंबडेकर प्रतिमा के आसपास, सुठालिया रोड सहित अन्य जगह दबिश देकर कार्रवाई की। जहां से जुआ और सट्टा खेलने वाले अरविंद हरिजन, राहुल नाथ, महेंद्र राजपूत, दीपक गुर्जर, गणेश कुशवाहा, अभिषेक मेवाड़ा, मुस्तफा मोहमद, मनीष, मोहन मेवाड़ा, कालू मेवाड़ा, विनोद जाट और बालू गुप्ता निवासी इंदौर नाका ब्यावरा को गिरतार किया। सभी को तहसीलदार न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। हालांकि अभी भी मुय खाईवाल कार्रवाई से दूर हैं। उन तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। हर बार की ही तरह वे पुलिस कार्रवाई और गिरत से दूर ही हैं। जितने आरोपी पकड़ाए हैं ये पूर्व में भी पुलिस के हत्थे लगते रहे हैं, लेकिन इन पर अंकुश स्थायी रूप से नहीं लग पाया।
खबर पढ़ते ही पुलिस हुई सक्रिय
23 जनवरी के अंक में पत्रिका ने सट्टे के अड्डे, शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसमें शहर के नगरपालिका कॉप्लेक्स और आंबेडकर प्रतिमा के आसपास चल रहे अड्डों का स्टिंग कर फोटो के साथ वहां का आंखों देखा हाल प्रकाशित किया था। इसके बाद पुलिस के अफसर जागे और मैदानी पुलिसकर्मियों को तुरंत छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत खिलचीपुर में भी धराए चार सटोरिये
सट्टे को लेकर ही खिलचीपुर में भी तीन अलग-अलग जगह दबिश दी गई। जहां से चार आरोपियों को गिरतार किया। गणेश चौक सोमवारिया, बड़ी पुलिया के पास और बस स्टैंड पर पर कार्रवाई की। आरोपी फूलसिंह तंवर, लखन गुप्ता, खिलचीपुर, राजू और भरत जोगी को पकड़ा। बाबू प्रजापति और ओमप्रकाश कुशवाह भाग गए। उनके पास से सट्टा पर्चियों के साथ 5220 रुपए नगदी और चार मोबाइल बरामद किए।