पहले लिया टोकन अमाउंट
इस व्यक्ति द्वारा पहले व्यापारी को एंजेसी फ्रेंचाइजी देने के नाम पर टोकन अमाउंट के रूप में करीब 5500 रुपए जमा करवाए। इसके बाद इ मेल और अन्य दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाया गया। इस ठग ने व्यापारी को बड़ी चतुराई के साथ अपने झांसे में लिया और 9 से 30 अगस्त के बीच दो किश्तों में करीब 2.25 लाख ओर 3 लाख रुपए के मान से कुल साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी की। इसके बाद भी उनका सम्पर्क मोबाइल, मेल और वाटसअप पर हुआ। लेकिन जब व्यापारी को अंदेशा हुआ। तो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उक्त मोबाईल, मेल व कंपनी की ओरिजनल वेबसाइट पर जाकर जांच करवाई तो सब फर्जी निकले। तब जाकर पता चला कि वह कपंनी का मैनेजर नहीं है। और कंपनी इस तरह किसी को फोन करके फ्रेंचाइजी नहीं देती है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
व्यापारी के साथ दो से तीन किश्तों में करीब साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी हुई है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलापफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।