Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव! 2 दिन बाद फिर से पड़ेगी कंपाने वाली ठंड, आज कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना
Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को कड़ाके की ठण्डी से आज भी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होगी। वहीं एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है।
Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश में ठंड गायब सी हो गई है। हालांकि उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड पड़ रही है, लेकिन अब तो शीतलहर जैसे हालात भी खत्म हो गए हैं। शनिवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे ठंड में और कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 21 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादलों की वजह से पिछले चौबीस घंटे में शहर के तापमान में पांच डिग्री तक उछाल आया है। सिस्टम का असर कम होने की वजह से कल से अगले तीन दिन तक ठंड के पुनः बढ़ने के आसार हैं। दिसंबर के अंत तक तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार माह के अंत तक दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसकी वजह से अभी ठंड के उतार-चढ़ाव की स्थिति में रहने के आसार हैं।
रायपुर में ऐसा रहा मौसम
नमी के कारण रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री ऊपर चल रहा है। आज भी यही स्थिति रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों तक ठंड बढ़ने की संभावना नहीं है। सोमवार-मंगलवार से मौसम साफ होने लगेगा। इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट होने पर ठंड बढ़ेगी।
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण प्रदेश में बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आ रही है। नमी के कारण रात का तापमान बढ़ गया है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक रहा। दिन का पारा 30.8 डिग्री रहा जो नॉर्मल से 2.8 अधिक था। वहीं, बलरामपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहां पारा 6.9 डिग्री पर रहा। 21 दिसंबर को रायपुर का अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में बलरामपुर रामानुजगंज 26.9 डिग्री, कोरिया 27.5 डिग्री, सरगुजा का 28.7 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 28.3 डिग्री, कोरबा का 28.9 डिग्री, मुंगेली का 28.8 डिग्री, बिलासपुर का 29.4 ग्रुप, राजनांदगांव का 29 डिग्री, दुर्ग का 31.8 डिग्री, रायपुर का 30.8 डिग्री, बालोद का 31.1 डिग्री, बीजापुर का 30 डिग्री, दंतेवाड़ा का 29.4 डिग्री, बस्तर का 25.9 डिग्री और सुकमा का 30.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
Hindi News / Raipur / Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव! 2 दिन बाद फिर से पड़ेगी कंपाने वाली ठंड, आज कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना