scriptPatwari Strike: खत्म हुई पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अब काम में आएगी तेजी… | Patwari strike end: Indefinite strike of Patwaris ends | Patrika News
रायपुर

Patwari Strike: खत्म हुई पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अब काम में आएगी तेजी…

Patwari Strike Suspend: प्रदेशभर के करीब पांच हजार से ज्यादा पटवारी ऑनलाइन काम ठप कर 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे।

रायपुरJan 24, 2025 / 07:35 pm

Laxmi Vishwakarma

Patwari Strike: खत्म हुई पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अब काम में आएगी तेजी...
Patwari strike end: ऑनलाइन कामों से आ रही परेशानियों को लेकर पिछले माह 16 दिसंबर से जारी पटवारियों की हड़ताल आज समाप्त हो गई है। आदर्श आचार संहिता और लोगों के कामों को देखते हुए पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। इससे राजस्व के कामों पर बुरा असर पड़ रहा था। आदर्श आचार संहिता और लोगों के कामों को देखते हुए पटवारियों ने आज अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।

Patwari strike end: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का बयान

आज से ऑनलाइन काम फिर शुरू हो जाएंगे। वहीं इस मामले पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि पटवारियों से चर्चा जारी थी। आम जनता के हित में उचित निर्णय लिया है। अब प्रदेश में राजस्व संबंधित कामों में तेजी आएगी।
यह भी पढ़ें

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का किया आत्मीय स्वागत, देखें तस्वीरें

Patwari strike: दरअसल प्रदेशभर के करीब पांच हजार से ज्यादा पटवारी ऑनलाइन काम ठप कर 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे। इसके चलते लोग नक्शा, खसरा के लिए भटक रहे थे। बटांकन और नामांतरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा था। राजस्व विभाग के अनुसार, लंबित मामले 10 हजार से ज्यादा हो गयी थी।

Hindi News / Raipur / Patwari Strike: खत्म हुई पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अब काम में आएगी तेजी…

ट्रेंडिंग वीडियो