scriptपूर्व CM बघेल पहुंचें रायपुर सेन्ट्रल जेल! कवासी लखमा और देवेन्द्र से किए मुलाकात | Former CM Baghel reaches Raipur Central Jail! | Patrika News
रायपुर

पूर्व CM बघेल पहुंचें रायपुर सेन्ट्रल जेल! कवासी लखमा और देवेन्द्र से किए मुलाकात

CG News: रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दोपहर केंद्रीय जेल जाकर शराब घोटाले में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की।

रायपुरJan 24, 2025 / 04:46 pm

Shradha Jaiswal

पूर्व CM बघेल पहुंचें रायपुर सेन्ट्रल जेल! कवासी लखमा और देवेन्द्र से किए मुलाकात
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दोपहर केंद्रीय जेल जाकर शराब घोटाले में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। इस दौरान बघेल ने केस को लेकर ईडी की पूछताछ के तौर तरीके और अन्य जानकारी ली। साथ ही जेल में बंद विधायक देवेन्द्र यादव से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें

CG News: 17 बंदरों को चौकीदार ने गन से मार डाला, अब वन विभाग खोज रहा शव

CG News: लखमा से मिले पूर्व सीएम

मुलाकात के बाद जेल परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, हमारे विधायक साथी कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, कवासी लखमा और देवेंद्र यादव को जबरदस्ती फंसाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने तय कर रखा है कि उनके खिलाफ जो आवाज उठाएगा, उसका मुंह बंद कराना है।
पूर्व बघेल ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में लिखा है, यह तानाशाह सरकार जनहित और अधिकार के लिए उठने वाली आवाजों को षड्यंत्र कर खामोश कर देना चाहती है। लेकिन अंत में विजय सत्य की होगी। बता दें कि भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को शराब घोटाले में रायपुर जेल में कैद हैं।

Hindi News / Raipur / पूर्व CM बघेल पहुंचें रायपुर सेन्ट्रल जेल! कवासी लखमा और देवेन्द्र से किए मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो