CG News: लखमा से मिले पूर्व सीएम
मुलाकात के बाद जेल परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, हमारे विधायक साथी कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा,
कवासी लखमा और देवेंद्र यादव को जबरदस्ती फंसाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने तय कर रखा है कि उनके खिलाफ जो आवाज उठाएगा, उसका मुंह बंद कराना है।
पूर्व बघेल ने इस मुलाकात के बाद
सोशल मीडिया में लिखा है, यह तानाशाह सरकार जनहित और अधिकार के लिए उठने वाली आवाजों को षड्यंत्र कर खामोश कर देना चाहती है। लेकिन अंत में विजय सत्य की होगी। बता दें कि भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को शराब घोटाले में रायपुर जेल में कैद हैं।