यह भी पढ़ें:
CG Election 2025: प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी, भाजपा जल्द घोषित करेगी महापौर व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जिलों से आए तीन-तीन नामों के पैनल पर भी एक-एक नामों को विस्तार से जिला अध्यक्षों व क्षेत्र के
विधायकों से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जावाल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संगठन महामंत्री सहित प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारी शामिल हुए।
वन टू वन की चर्चा
महापौर-अध्यक्ष और पार्षदों प्रत्याशियों के आए नामों को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं ने विस्तार से चर्चा की। सुबह से शाम तक चली बैठक में निकाय चुनाव के लिए बनाए गए समितियों के साथ चर्चा की गई। समितियों और कोर कमेटी के सदस्यों से वन टू वन चर्चा की गई। इसके अलावा क्षेत्र के विधायकों और जिला अध्यक्षों से भी प्रत्याशियों के नामों को लेकर अलग से चर्चा कर फाइनल किया गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बैठक में सभी निकायों के पार्षद प्रत्याशियों के नामों को फाइनल कर लिया गया है। इसकी घोषणा शनिवार को की जाएगी। इसी तरह महापौर और अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों को फाइनल कर लिया गया है। इसकी घोषणा 27 जनवरी को घोषणा की जाएगी। इसके बाद महापौर और अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दिन क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान भाजपा द्वारा शक्ति-प्रदर्शन भी किया जाएगा।