scriptRaipur News: रायपुर में लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक, इतने समय तक का मिला परमिशन | Ban on use of loudspeaker in Raipur, permission granted | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायपुर में लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक, इतने समय तक का मिला परमिशन

Raipur News: चुनाव प्रचार के लिए सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा। उपयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी से लिखित पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

रायपुरJan 25, 2025 / 07:17 am

Love Sonkar

Raipur News

Raipur News

Raipur News: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4 के तहत आदेश जारी करते हुए रात 10 से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: CG News: डीजे बजाने पर वाहनों का परमिट होगा निरस्त, राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन…

यह आदेश चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावशील रहेगा। चुनाव प्रचार के लिए सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा। उपयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी से लिखित पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगर पालिका परिषद, जनपद पंचायत, बैंकों, पोस्ट ऑफिस और दूरभाष केंद्रों से 200 मीटर की दूरी के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रचार के लिए उपयोग किए जाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र मध्यम आवाज के होंगे, ताकि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की है। आदेश के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति और संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर में लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक, इतने समय तक का मिला परमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो