यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम
विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया- ‘हमारी सरकार ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नैरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए, क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।’
2002 के गोधरा कांड पर आधारित बॉलीवुड फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस से जुड़े दर्दनाक गोधरा कांड (GodhraKand) पर बनी है। एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म को धीरज सरना ने निर्देशित किया है। विक्रांतमैसी (Vikrant Massey), रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने पहले दिन 1.25 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन 2.10 करोड़, तीसरे दिन 3 करोड़ और चौथे दिन 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 7.45 करोड़ रुपए हो गया है।