scriptकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज बब्बर के बयान पर साधा निशाना, कहा- माफी मांगे कांग्रेस | Chhattisgarh election: Smriti Irani targets Raj Babbar in Raipur | Patrika News
रायपुर

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज बब्बर के बयान पर साधा निशाना, कहा- माफी मांगे कांग्रेस

भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने बढ़ती महंगाई पर कहा कि आर्थिक विकास और आर्थिक क्रांति का सबसे बड़ा पैमाना वैश्विक स्तर पर माना जाता है

रायपुरNov 06, 2018 / 08:38 am

Deepak Sahu

CGNews

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज बब्बर के बयान पर साधा निशाना, कहा- माफी मांगे कांग्रेस

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंची भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने बढ़ती महंगाई पर कहा कि आर्थिक विकास और आर्थिक क्रांति का सबसे बड़ा पैमाना वैश्विक स्तर पर माना जाता है। हिन्दुस्तान आर्थिक रूप से सशक्त हुआ है।
आज माना जा रहा है कि हम ब्रिटेन से भी बड़ी अर्थव्यवस्था भी बनने की ओर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ईरानी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 2014 में डॉ.मनमोहन सिंह की सरकार देश में कर्ज का भार और घोटालों की भरमार छोड़ गई थी। इससे उबर कर हम नए भारत के निर्माण की तरह बढ़ रहे हैं।

राजबब्बर के बयान पर माफी मांगे कांग्रेस
राज बब्बर के बयान पलटवार करते हुए ईरानी ने कहा, बेगुनाहों का खून बहाने वाले, सुरक्षा बलों को मौत की घाट उतारने वाले और संविधान को अपने पैरों तले रौंदने वाले यदि बब्बर साहब को क्रांतिकारी दिखते हैं, तो कांग्रेस के लिए इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती। कांग्रेस को राजनीतिक मतभेद भुलाकर संविधान और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए इस बयान का खंडन करना चाहिए।

Hindi News / Raipur / केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज बब्बर के बयान पर साधा निशाना, कहा- माफी मांगे कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो