scriptUPPSC Protest: चौथे दिन प्रयागराज में बढ़ रहा बवाल, छात्रों और पुलिस में झड़प, तोड़ी बैरिकेडिंग | UPPSC Protest: Ruckus increasing in Prayagraj for the fourth day, clash between students and police, barricades broken | Patrika News
प्रयागराज

UPPSC Protest: चौथे दिन प्रयागराज में बढ़ रहा बवाल, छात्रों और पुलिस में झड़प, तोड़ी बैरिकेडिंग

UPPSC protest: प्रयागराज में चल रहे यूपीपीएससी छात्रों का आंदोलन लगातार बढ़ रहा है। चौथे दिन छात्रों और पुलिस में झड़प हुई। इस दौरान छात्र उग्र हो गए और बेरीकेडिंग तोड़कर लोक सेवा आयोग कार्यालय के पास पहुंच गए।

प्रयागराजNov 14, 2024 / 01:03 pm

Krishna Rai

UPPSC protest: प्रयागराज में अभ्यर्थियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोकझोंक और हाथापाई हो रही है। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। मौके पर भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं। बबैरिकेड तोड़कर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंच गए हैं। मौके पर भारी तनाव है।
सुबह से ही पुलिस और छात्रों के बीच माहौल गरम
UPPSC protest Prayagraj: प्रयागराज में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन चौथे दिन भी लगातार जारी है। सुबह से ही पुलिस और छात्रों के बीच माहौल गरमाया है। अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद भड़के छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आयोग के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। इस वजह से मौके पर अफरा-तफरी मची। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Hindi News / Prayagraj / UPPSC Protest: चौथे दिन प्रयागराज में बढ़ रहा बवाल, छात्रों और पुलिस में झड़प, तोड़ी बैरिकेडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो