scriptPUBLIC HOLIDAY: खुशखबरी! 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, यूपी के प्रयागराज सहित इन जिलों में स्कूल-आफिस में छुट्टी | Public holiday announcement One day public holiday declared, DM issued order in these districts of UP including Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

PUBLIC HOLIDAY: खुशखबरी! 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, यूपी के प्रयागराज सहित इन जिलों में स्कूल-आफिस में छुट्टी

Public holiday announcement: यूपी के कई जिलों में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है। इस दिन सभी स्कूल, कालेज और कार्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में बच्चों के साथ बड़ों की भी मौज रहेगी।

प्रयागराजNov 18, 2024 / 10:19 am

Krishna Rai

Public Holiday, school holiday, school closed, holiday 2025, holiday, happy new year, happy new year 2025 bank holiday, bank holidays, hindi news, holiday, office holiday, patrika news, Public holiday, school closed, school closed in UP Bank closed,hindi khabar,hindi ki khabar,public holiday in January
Public holiday news: स्कूल कालेज के बच्चों और नौकरी करने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। उन्हें नवंबर महीने में एक दिन की छुट्टी और मिलने वाली है। कई जिलों में इसकी घोषणा भी कर दी गई है। यह सार्वजनिक अवकाश 20 नवंबर को घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में सभी मतदाता वोट डाल सकें, इसके लिए सार्वजनिकल अवकाश घोषित किया गया है।
public holiday news
जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा जारी सार्वजनिक अवकाश का आदेश
डीएम प्रयागराज ने जारी किया आदेश
holiday in november: शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले की फूलपुर विधानसभ सीट पर उपचुनाव को लेकर पत्र जारी कर 20 नवंबर दिन बुधवार को सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी किया है। इसके अलावा मिर्जापुर जिले की मझंवा, मैनपुरी के करहल, कानपुर के सीसामऊ, अंबेडकर नगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, मुजफ्फरनगर के मीरापुर, अलीगढ़ की खैर और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में इन सभी जिलों में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेंगे।

Hindi News / Prayagraj / PUBLIC HOLIDAY: खुशखबरी! 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, यूपी के प्रयागराज सहित इन जिलों में स्कूल-आफिस में छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो