scriptचुनाव याचिका पर बीजेपी की इस सांसद को नोटिस जारी | Bjp Mp Sanghmitra Maurya got notice from allahabad High court | Patrika News
प्रयागराज

चुनाव याचिका पर बीजेपी की इस सांसद को नोटिस जारी

याची अधिवक्ता एन.के. पांडेय का कहना है कि कुछ बूथों पर पड़े वोटों से अधिक वोट गिने गये है और याची की आपत्ति की अनदेखी कर दी गयी।

प्रयागराजJul 17, 2019 / 09:13 pm

Akhilesh Tripathi

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बदायूं की बीजेपी सांसद संघ मित्रा मौर्या को नोटिस जारी की है। इनके चुनाव के खिलाफ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने चुनाव याचिका दाखिल की है। अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने दिया है। याची अधिवक्ता एन.के. पांडेय का कहना है कि कुछ बूथों पर पड़े वोटों से अधिक वोट गिने गये हैं और याची की आपत्ति की अनदेखी कर दी गयी।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के इन दो सांसदों की बढ़ी मुश्किल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में निर्वाचन को चुनौती

संघमित्रा मित्रा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी है। यादव ने महानिबंधक के समक्ष चुनाव याचिका अधिवक्ता एन के पांडेय के मार्फत दाखिल की। याचिका में आरोप लगाया गया है कि बिलसी विधान सभा में 10 हजार वोट पड़े वोटों से अधिक गिन लिये गये, साथ ही मित्रा ने अपनी वैवाहिक स्थिति की चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी है।
BY- Court Corrospondence

Hindi News / Prayagraj / चुनाव याचिका पर बीजेपी की इस सांसद को नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो