scriptबालिका शिक्षा को बढ़ावा, कुरीतियों का खत्म करने का आह्वान | Promotion of girl child education, call for abolition of evil practice | Patrika News
प्रतापगढ़

बालिका शिक्षा को बढ़ावा, कुरीतियों का खत्म करने का आह्वान

प्रतापगढ़. सेन समाज समिति का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह मंगलवार को सिद्धपुरा बालाजी मन्दिर चित्तौडग़ढ़ रोड पर किया गया। आयोजन मंगलाचरण महाराज कारू बावजी आश्रम शक्तिपीठ बोरी के पावन सान्निध्य में हुआ।

प्रतापगढ़Mar 24, 2021 / 08:04 am

Devishankar Suthar

बालिका शिक्षा को बढ़ावा, कुरीतियों का खत्म करने का आह्वान

बालिका शिक्षा को बढ़ावा, कुरीतियों का खत्म करने का आह्वान


–सेन समाज समिति का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह

प्रतापगढ़. सेन समाज समिति का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह मंगलवार को सिद्धपुरा बालाजी मन्दिर चित्तौडग़ढ़ रोड पर किया गया। आयोजन मंगलाचरण महाराज कारू बावजी आश्रम शक्तिपीठ बोरी के पावन सान्निध्य में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन केशकला बोर्ड मोहन मोरवाल, विशिष्ठ अतिथि प्रदेशाध्यक्ष कमल किशोर सेन, विश्वम्भर पडि़हार, प्रधान राष्ट्रीय नाई जागृति मंच राजस्थान एवं सुभाष गोठडिय़ा रहे। अध्यक्षता राष्ट्रीय नाई जागृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम सांगरिया ने की। कार्यक्रम में समाज के उदयपुर, सलूम्बर, बांसवाड़ा, मध्यप्रदेश रतलाम, मन्दसौर, नीमच से भी कई लोग पहुंचे। डॉ धीरज सेन, एएसआई रमेेेश सेन सहित आगंतुकों अतिथियों का स्वागत जिला सेन समाज जिला अध्यक्ष देवीलाल सेन, युवा जिला अध्यक्ष सतीश सोलंकी में नेतृव में किया गया।
समाज की ओर से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, एकजुटता पर विचार, समाज के प्रति हर वक्त तत्पर रहना, शराब पर अंकुश लगाना, सेन समाज का प्रतापगढ़ में एक छात्रावास बनवाया आदि पर चर्चा की गई। थैलीसीमिया पीडि़त बच्चा भावेश विजय परमार के लिए सेन समाज की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसके बाद सेन समाज की जिले के कार्यकारणी को पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। जिले के कई ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद सेन समाज के पदाधिकारी, निर्वाचित व छात्र सघ अध्यक्ष प्रवीण देवड़ा का प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत किया। संचालन नागुलाल सेन ने किया।
-=-=-४२=-=
प्रतापगढ़ के चित्तौडग़ढ़ रोड पर सिद्धपुरा हनुमान मंदिर परिसर में सेन समाज के आयोजन में मौजूद संत और अतिथि।
:=:===:=

2 दिन से समय-समय पर बंद रहेगी बिजली
छोटीसादड़ी. प्रतापगढ़-छोटी सादड़ी विद्युत लाइन पर बिजली पोलों का मॉडिफिकेशन कार्य किए जाने के चलते बुधवार और गुरुवार को समय-समय पर बिजली बंद रहेगी। नगर के निम्बाहेडा रोड के पेच एरिया में स्थित 132 केवी जीएसएस प्रसारण केंद्र से निकलने वाली 33 केवी फीडर रामदेवजी, बरवाड़ा, धामनिया, गणेशपुरा जीएसएस की बिजली आवश्यकतानुसार कटौती की जाएगी। प्रसारण केंद्र के सहायक अभियंता अनिल कुमार बैरवा ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक आंशिक कटौती की जा सकती है।

Hindi News / Pratapgarh / बालिका शिक्षा को बढ़ावा, कुरीतियों का खत्म करने का आह्वान

ट्रेंडिंग वीडियो