थाना प्रभारी तेजकरण चारण ने बताया कि 26 अक्टूबर को पंकज पुत्र अर्जुन सोनी निवासी प्रतापगढ़ सदर बाजार ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह 25 अक्टूबर को घर से सोने के आभूषण छोटे बड़े कुल 45 नग डिब्बियों में पैक कर बैग में रखकर व्यापार के लिए बस में बैठक जयपुर जा रहा था। उक्त बस रात को छोटीसादड़ी के पास एक होटल पर रूकी।
इस दौरान वह लघुशंका के लिए बस से उतरा। वापस बस में आने पर देखा तो सीट पर सोने के आभूषणों का बैग नहीं था। जिसकी बस में तलाश की मगर कुछ पता नही चला। होटल पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से दो व्यक्ति संदिग्ध दिखे। जो बस में चढते-उतरते तथा सोने के आभूषणों का बैग ले जाते दिखाई दिए। मामले में पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। टीम द्वारा घटना से सबंधित सीसीटीवी फुटेज लिए गए। जिसमें दोनों युवकों की पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों और मध्यप्रदेश के पुलिस थानों में भेजे गए। इसके साथ ही मुखबिरों से पहचान के प्रयास किए गए। वारदात में एमपी के धार जिले के मनावर पुलिस थाना सर्कल के खैरवा जागीर गांव में लोगों से जानकारी जुटाई। इस तरह फुटेज में अज्ञात युवकों की पहचानकर टीमों का गठन किया गया जो धार जिले की तरफ रवाना की गई।
राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश में की कई वारदातें
अनुसधांन से दोनों से पूछताछ की जिसमें सामने आया कि आरोपियों ने
बीकानेर, सिरोही, पाली, केरल, मुंबई आदि जगहों पर चोरी करना व जिला निलुर आन्ध्र प्रदेश में एक ढाबा पर बस में आभूषणों की चोरी करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपी ज्यादा रूकने वाली बसें, होटल, ढाबों को चिन्हित कर बसों में बैग से कीमती सामान, सोना, चांदी, रुपयों की चोरी करने के आदी हैं। दोनों से और भी चोरियों के बारे में पूछताछ जारी है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पानीपूरी की दुकान लगाई
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पहचान के लिए भेष बदलकर गांवों में गई। जहां पुलिसकर्मियों ने पुलिस की पहचान को छुपाते हुए पानीपुरी बेचना, गांवों में भंगार खरीदना, दरी-कंबलें बेचना इत्यादी कार्य किया। इस दौरान चोरी की वारदात करने वाले मुख्य आरोपियों की पहचान की। साथ ही ग्रामीणों से मोबाईल नंबर प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्य प्राप्त किए।
साइबर सेल के सहयोग से चोरी की घटना के मुख्य आरोपी को डिटेन किया गया। उससे साथी की पहचान की गई। पुलिस ने मामले में अब्दुल रहमान उर्फ पावली पुत्र अब्दुल गफुर खान निवासी खैरवा जागीर पुलिस थाना मनावर, हाल धर्मपुरी पुलिस थाना धर्मपुरी जिला धार मध्यप्रदेश और विक्रम पुत्र किशनसिंह ठाकुर निवासी गांधीनगर जबर कॉलोनी देवास मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही से चोरी हुए सोने के आभूषण कुल नग 45 बरामद किए गए।