scriptनीतीश कुमार बोले – किसी में दम नहीं कि वो एक भी भारतीय को देश से बाहर कर दे | Nitish Kumar said - There is no need for anyone to expel even one Indian from the country. | Patrika News
राजनीति

नीतीश कुमार बोले – किसी में दम नहीं कि वो एक भी भारतीय को देश से बाहर कर दे

 

सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है।
कुछ लोग नहीं चाहते कि सभी मिलकर रहें।

Nov 05, 2020 / 11:02 am

Dhirendra

nitish kumar

सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है।

नई दिल्ली। बिहार के किशनगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी में इतना दम नहीं है कि वो हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है। यही हमारी संस्कृति है।
https://twitter.com/ANI/status/1323980733564608513?ref_src=twsrc%5Etfw
हमारा काम सबको साथ लेकर चलना है

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह के दुष्प्रचार करते रहते हैं। लेकिन मैं पूछता हूं कि कौन किसको देश से बाहर करेगा? सब हिन्दुस्तान के हैं, सब भारत के हैं, कौन इसको बाहर करेगा साहब? जब से आपने सरकार चलाने का मौका दिया, हमने तो समाज में प्रेम का, भाईचारे का, सद्भावना का माहौल पैदा किया है। सबको एकजुट करने की हमने कोशिश की है। कुछ लोग चाहते हैं समाज में झगड़ा चलता रहे। कोई काम करने की जरूरत नहीं है। किसी भी भारतीय नागरिक के भारत छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।

Hindi News / Political / नीतीश कुमार बोले – किसी में दम नहीं कि वो एक भी भारतीय को देश से बाहर कर दे

ट्रेंडिंग वीडियो